JAUNPUR NEWS : पेंशन हमारा अधिकार, हर हाल में हासिल करेंगे: इं. हरि किशोर

JAUNPUR NEWS : पेंशन हमारा अधिकार, हर हाल में हासिल करेंगे: इं. हरि किशोर

पूरे प्रदेश में जनजागरण के लिये जायेगा पेंशन रथ: डा. प्रदीप
27 जून को लखनऊ में होगी हुंकार रैली: चेयरमैन संघर्ष समिति
अजय पाण्डेय
जौनपुर। पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच जौनपुर द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश संयोजक इं हरि किशोर तिवारी के नेतृत्व में जनपद में आये पेंशन भ्रमण रथ का पूरे उत्साह के साथ जिले में भव्य स्वागत किया गया। पेंशन भ्रमण रथ के साथ चल रहे प्रदेश पदाधिकारियों का जिले के समस्त विभागों के केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों तथा पेंशनर्स ने कोल्हनामऊ मोड़ से कलेक्ट्रेट परिसर तक सैकड़ों दो एवं चार पहिया वाहनों के साथ विभिन्न विभागों के कार्यालयों के समक्ष रुकते हुए पुरानी पेंशन बहाल करो के नारे के साथ लगभग 10 किमी लंबा काफिला निकाला।
प्रदेश संयोजक श्री तिवारी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरनास्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है। इस संघर्ष वर्ष में हर हाल में हम इसे हासिल करेंगे। उन्होंने 27 जून को चारबाग स्टेडियम लखनऊ में आयोजित हुंकार रैली मे सभी से आने की अपील किया। साथ ही कहा कि विभिन्न राज्यों में हुये आंदोलन के परिणामस्वरूप देश के 06 राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू हो चुकी है। अब केंद्रीय स्तर पर इसे लागू कराने हेतु मानसून सत्र में संसद भवन का भी घेराव किया जाएगा।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि पेशन कोई भीख नहीं है, बल्कि यह संविधान प्रदत्त कर्मचारी एवं शिक्षकों का मौलिक अधिकार है।जनपद में आया पेंशन रथ जन जागरण हेतु पूरे प्रदेश में जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सीबी सिंह ने किया।

पेंशन भ्रमण रथ कार्यक्रम में प्रदेश से डॉ नरेश कुमार, इंद्र प्रताप सिंह, राकेश चौधरी, जनपद में परिषद के संरक्षक राकेश श्रीवास्तव, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधाकर सिंह, मंत्री प्रमोद सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित सिंह, परिषद के जिला मंत्री देवेश यादव, इं शशीकांत यादव, जय प्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश यादव, अजय सिंह, डॉ फूलचंद कनौजिया, रामकृष्ण पाल, इं सुजीत विश्वकर्मा, विजय प्रताप सिंह, शरद पटेल, अमर बहादुर यादव, राजबली यादव, अशोक मौर्य, हीरा लाल आजाद, राम अवतार यादव, विजय भान यादव, डॉ रामकृष्ण यादव, सरताज सिंह, तेज बहादुर, केसरी प्रसाद, विपिन यादव, अजय लाल मौर्य, इं अमित गुप्ता, शिवहरि सिंह, रामलाल पाल, प्रमोद शर्मा, अजय राजभर, पुष्पेंद्र कुमार, पीएन सिंह, आफताब अहमद आदि सैकड़ों कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी सिंह ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent