Jaunpur News: विधायक रमेश सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पढिए पूरी खबर…

Jaunpur News: विधायक रमेश सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पढिए पूरी खबर..

जौनपुर। शाहगंज सीट से निषाद पार्टी एवं भाजपा गठबंधन विधायक रमेश सिंह पर चुनावी हलफनामे में जानकारी छिपाने का आरोप लगा है। समाजवादी पार्टी के नेता व शाहगंज सीट से पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
आवेदन को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर रमेश सिंह से साक्ष्य सहित जवाब मांगा है। कहा है कि यदि विपक्षी अपना जवाब दाखिल कर हाजिर नहीं होता है तो याचिका तय कर दी जाएगी। अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने दिया है। कोर्ट ने पंजीकृत डाक में नोटिस प्रकाशित करने का निर्देश दिया है।


आय की जानकारी अलग-अलग
शैलेंद्र यादव ललई की ओर से अधिवक्ता सरोज कुमार यादव ने कहा कि रमेश सिंह ने चुनाव अधिकारी को दिए हलफनामे में अपने खिलाफ दर्ज कई आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई। जो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के उपबंधों का उल्लंघन है। यह भी आरोप है कि रमेश सिंह ने अपनी पत्नी की आय की जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कुछ और जबकि विधानसभा चुनाव में कुछ और दी है।
यह भी आरोप लगाया कि मतदान के दौरान तीन हजार से अधिक लोगों को वोट देने से रोका गया। याचिका में झूठा हलफनामा दाखिल करने के कारण विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है।  बताते चलें कि विधानसभा चुनाव में शाहगंज सीट से चार बार के विधायक और दो बार मंत्री रहे शैलेंद्र यादव ललई को 719 वोटो से हार का सामना करना पड़ा था। 20 साल बाद इस सीट पर सपा को जीत नहीं मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent