एलडीबी सहसवान में चलाया गया सघन वसूली अभियान

एलडीबी सहसवान में चलाया गया सघन वसूली अभियान

अंकित सक्सेना
बदायूं। सहकारिता विभाग के अन्तर्गत चल रहे एल0डी0बी0 के ताबड़तोड़ वसूली अभियान से बकायेदारों की खैर नहीं है। एक बार फिर ए0आर0 कोऑपरेटिव अभिषेक कुमार मिश्र ने सहसवान क्षेत्र के गांव छमऊपुर भूड़ में छापेमारी की जिसमें इसी गांव के जयनारायण नाम के एक बकायेदार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये तहसील में प्रस्तुत कर 60 हजार रूपये मौके पर एल0डी0बी0 की सहसवान शाखा में जमा कराये गये व बाकी की धनराशि को अगले एक सप्ताह में जमा करने के आश्वासन पर छोड़ दिया गया।
बताते चलें कि एल0डी0बी0 सहसवान शाखा पर कुल 1128 बकायेदारों की 20 करोड़ से अधिक की राशि बकाया है। बकायेदारों के खिलाफ 25 से अधिक वारण्ट विभाग द्वारा लिये जा चुके हैं। ए0आर0 कोऑपरेटिव की त्वरित कार्यवाही के चलते क्षेत्र के बाकी बकायेदारों में हलचल मची हुयी है। इस मौके पर ए0आर0 कोऑपरेटिव के साथ ए0डी0ओ0 सहसवान, ए0डी0सी0ओ0 सहसवान व एल0डी0बी0 की वसूली टीम भी साथ में मौजूद रही।
जनपद में बिसौली शाखा के बाद सहसवान शाखा में सबसे ज्यादा बकाया है तथा शासकीय उददेश्यों के क्रम में ऐसे अभियान आगे भी निरन्तर चलते रहेंगे। विभाग अगले एक सप्ताह में वसूली हेतु भारी संख्या में कुर्की भी करायेगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent