जिले के लुपुंगडीह गांव में कटा हुआ सिर बैग में लेकर घूमता रहा शख्स, दहशत में आए ग्रामीण

जिले के लुपुंगडीह गांव में कटा हुआ सिर बैग में लेकर घूमता रहा शख्स, दहशत में आए ग्रामीण

सरायकेला झारखण्ड (पीएमए)। जिले के लुपुंगडीह गांव में मंगलवार दोपहर एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. यहां गुड्डू गोप नामक एक विक्षिप्त बैग में एक महिला का धड़ से अलग किया हुआ स‍िर लेकर घंटों घूमता रहा, विक्षिप्त गुड्डू गोप ने महिला के सिर को काट कर बैग में रख लिया और गांव में काफी देर तक घूमता रहा इस बात की भनक जब ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने फौरन नीमडीह पुलिस को मामले से अवगत कराया इधर पुलिस द्वारा खोजबीन करते हुए मानसिक रूप से विक्षिप्त गुड्डू गोप को हिरासत में ले लिया।

अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

वहीं, बैग में रखे हुए कटे सिर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है नीमडीह पुलिस को काफी मशक्कत करने के बाद बैग में स‍िर कटी लाश की पहचान हुई। जानकारी के अनुसार, स‍िर कटी लाश चांडिल के बनिया पाड़ा के गुरुचरण कुम्हार की पत्नी सबिता कुम्हार की थी लुपुंगडीह निवासी गुड्डू गोप और उनकी पत्नी ने मिलकर सबिता कुम्हार की गला रेत कर हत्या कर दी थी सबिता कुम्हार गत सात साल से अपने पति को छोड़कर गुड्डू गोप के घर पर रहती थी गुड्डू गोप सुबह से स‍िर कटी लाश को बैग में भर कर लुपुंगडीह गांव में घूम रहा था।

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में भारी बवाल

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस जब वहां पहुंची तो बैग छोड़कर भाग गया काफी खोजबीन के बाद गुड्डू गोप को गिरफ्तार किया गुड्डू गोप ने पुलिस को काफी घुमाया फिर जाकर गुरुचरण कुम्हार का घर जाकर शिनाख्त कराया गुड्डू गोप ने बताया कि चांडिल रेलवे स्टेशन के बंद पड़े धान मिल के पीछे सबिता कुम्हार को गला रेत कर हत्या की है पुलिस ने लाश जब्त की और दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार किया सबिता कुम्हार के पति गुरुचरण कुम्हार ने बताया कि सात साल पहले वह घर से निकल गई थी इसके साथ कोई संबंध नहीं था।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent