- Advertisement -
हमारे ही वोटों से चुनकर माननीय ले रहे दो-दो पेंशन : रमेश सिंह
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने संगठन को गतिशील बनाए रखने और आगामी विधान परिषद चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जनपद गाज़ीपुर के विभिन्न विद्यालयों टाऊन नेशनल इन्टर कालेज सैदपुर, इन्टर कालेज बासूपुर, शहीद इन्टर कालेज नन्दगंज, हनुमान सिंह इन्टर कालेज देवकली, इन्टर कालेज जंगीपुर और पीएन इन्टर कालेज मरदह का सघन दौरा किया।
इस दौरान इन विद्यालयों में जहाँ रमेश सिंह, शिक्षक साथियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए वहीं उन्होंने अपने लिए समर्थन भी माँगा। कुछ विद्यालयों में 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों ने पुरानी पेंशन न मिल पाने के लिए शिक्षक नेताओं को ही जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हमारे ही वोटों से चुनकर ये माननीय दो-दो पेंशन ले रहे हैं जबकि हम वंचित हैं।
इसके जवाब में रमेश सिंह ने कहा कि न केवल आपका आक्रोश जायज है बल्कि आपका यह कहना भी सही है कि पुरानी पेंशन बहाल न हो पाने के लिए भूतपूर्व हो चुके माननीय ही जिम्मेदार हैं। जब तक कार्यरत शिक्षक नेताओं के हाथ संगठन की कमान रही और उन्होंने सदन में प्रतिनिधित्व किया तब हम शिक्षकों को बड़ी उपलब्धियां मिलीं लेकिन जैसे ही 1992 के बाद से विभिन्न शिक्षक संगठनों की कमान रिटायर शिक्षकों के हाथ आयी और वे सदन में भी बने रहे तब से लेकर आज तक हम शिक्षकों की उपलब्धियां तो एक-एक कर छिनती रही लेकिन ये माननीय भाई-भतीजावाद, विधायक निधि को ठिकाने लगाने में ही व्यस्त रहे इसलिए इस बार चुनाव में इन रिटायर माननीयों से सावधान रहने की जरूरत है। आज के जनपद भ्रमण अभियान में जिला उपाध्यक्षगण दयाशंकर यादव और समर बहादुर सिंह साथ रहे।
- Advertisement -