मदीना के लिये रवाना हुआ हज यात्रियों का पहला जत्था

मदीना के लिये रवाना हुआ हज यात्रियों का पहला जत्था

लखनऊ सहित पूरे भारत बड़ी संख्या जायरीन हज के लिये मक्का पहुंचेंगे
रूपा गोयल
बांदा। लखनऊ से हज यात्रा की गुरुवार को शुरुआत हो गई। पहले दिन 3 फ्लाइट में 855 हज यात्री सऊदी अरब के मदीना शहर के लिए रवाना हुए, प्रत्येक फ्लाइट में 285 यात्री शामिल थे, सरोजिनी नगर लखनऊ स्थित ’मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस’ पर हज यात्री परिजनों के साथ पहुंचना जारी है, हज यात्री कानपुर रोड स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे अमौसी से रवाना हो रहें हैं, ’प्रदेश में हज यात्रा में कुछ 18010 यात्री चयनित है’, गुरुवार 9 मई को शुरू हुई है यात्रा का सिलसिला 24 मई तक चलेगा। जनपद के पहले जत्थे में 27 हज यात्री रफीक मोहम्मद, मोहम्मदी बेगम, अब्दुल्ला खान, शहाना, राशिद हुसैन, नियाज अहमद खान, फरीदा खान, फजाले अहमद शाह, हसीना, जमीलुररहमान, अफसरी, रईसा खातून, सादिक बेग, अनीशा, अख्तर अली, शाहीन, मुन्नी बेगम, करामात उल हसन, फिरोज बेगम, गद्दाफी खान, मोहम्मद फारूक, कुरैशा खातून, जियाउद्दीन, मुनीर अली, रहीमन बीवी, साबिर, जमीला बेगम 15 मई को रवाना होंगे। दूसरे जत्थे में 13 हज यात्री आरिफ खान, अब्दुल रज्जाक, मारिया खातून, मलिक अहमद, नफीस अहमद, रुखसाना बेगम, आरिफ हसन, मो तारिक, हाशमी बेगम, मुबारक अली, फात्मा बेगम, मोशारिक इस्लाम, महजबीन फात्मा सहित 19 मई की उड़ान 285 हज यात्रियों को लेकर सऊदी अरब के मदीना एयरपोर्ट रवाना होगी।
बताते चलें कि इस साल हज कोटा के तहत ’पूरे भारत से कुल 1,75,025 भारतीय हज यात्री/जायरीन’ हज के मुबारक अरकान अदा करने के लिए सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का का रुख कर रहे हैं। इसमें भारत सरकार के जरिये 1,40,025 हज यात्री जबकि प्राइवेट टूर आपरेटर्स के जरिये 35 हजार आजमीन हज के सफर पर जाएंगे। वहीं विदेश मंत्रालय ने हज की तैयारियों की समीक्षा की बयान में कहा गया कि हज यात्रा के लिए पूरे भारत में कुल 20 एंबार्कशन प्वाइंट बनाए गए हैं जहां से हज यात्री हज के लिए रवाना होंगे। प्रथम चरण में दिल्ली से जाने वाले हाजियों की वापसी 22 जून से शुरू होगी। बांदा जनपद से 15 मई को जाने वाले हज यात्री की वापसी 29 जून को होगी और 19 मई को जाने वाले हज यात्रियों की वापसी 3 व 4 जुलाई को होंगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent