किसान मेले का किया गया आयोजन

किसान मेले का किया गया आयोजन

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
तेजस टूडे ब्यूरो
मुसैब अख्तर
गोण्डा। जनपद के टाउन हॉल में कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्र ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कृषि विभाग द्वारा संचालित किया जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए किसानों को अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में माननीय विदेश, पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री, भारत सरकार के स्थानीय प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र ने भी प्रतिभाग किया। उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने समस्त प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के विषय में जानकारी दी। इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. डीके सिंह ने नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के उपयोग के विषय में अवगत कराया। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. रश्मि शर्मा ने किसानों को उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई। कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के वैज्ञानिक डॉ. राम लखन सिंह यादव ने रबी फसलों में समसामयिक गतिविधियों के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई। कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के ही वैज्ञानिक डॉ हनुमान प्रसाद पांडे ने जायद फसलों की तैयारी के विषय में जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमणि त्रिपाठी ने कृषि विविधीकरण एवं रसायन मुक्त पद्धति से कीट नियंत्रण के विषय में जानकारी दी। जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह गन्ना विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं गन्ने की वैज्ञानिक खेती के विषय में किसानों को जानकारी दी। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी डॉक्टर शिव शंकर चौधरी ने फार्मर रजिस्ट्री एवं डिजिटल क्रॉप सर्वे के विषय में किसानों को जानकारी देते हुए इसमें उनसे सहयोग की अपेक्षा की। प्रगतिशील कृषक ओम प्रकाश पांडे एवं श्री रवि शंकर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये‌। अंत में जिला कृषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में भूमि संरक्षण अधिकारी पारसराम, सहायक निदेशक मत्स्य श्री इंद्रजीत सिंह एवं पशुपालन विभाग से डॉ. निशांत यादव के साथ ही साथ बड़ी संख्या में कृषकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन एसपी शर्मा ने किया। इस अवसर पर आयोजन स्थल पर कृषि एवं संबंधित विभागों के साथ ही साथ विभिन्न प्रतिष्ठानों के द्वारा भी अपने स्टाल लगाए गए जहां पहुंचकर किसानों ने उपयोगी जानकारी प्राप्त की।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleआगामी त्यौहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम व एसपी ने की बैठक
Next articleडीएम-एसपी ने जिला जेल का किया निरीक्षण