डीएम-एसपी ने समाधान दिवस में सुनीं फरियादियों की समस्याएं
डीएम-एसपी ने समाधान दिवस में सुनीं फरियादियों की समस्याएं
तेजस टूडे ब्यूरो
शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शासन की मंशानुरूप जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जिला मुख्यालय सहित अन्य सभी तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना। साथ ही समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बन्धितों को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने सोमवार को तहसील सभागार कर्वी में सम्पूर्ण समाधान दिवस के तहत आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना। साथ ही प्राप्त समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जाता है, उनके निस्तारण के सम्बन्ध में समस्याग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराया जाय। डीएम व एसपी ने भूमि सम्बन्धित मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व, चकबंदी एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी अपने विभाग की शिकायतों का शासन की मंशानुरूप समयबद्ध गुणवत्तापरक निस्तारण कराये।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर पूजा साहू, पुलिस क्षेत्राधिकारी शहर राजकमल, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए सच्चिदानंद प्रसाद, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, अपर प्रभागीय वनाधिकारी राजीव रंजन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुभाष चंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खंड संतोष सिंह, तहसीलदार कर्वी वॉचसपति सिंह सहित नायब तहसीलदार एवं जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी अमृता पाल कौर व उपजिलाधिकारी न्यायिक फूलचंद यादव ने राजापुर सभागार में तहसील समाधान दिवस के तहत आये 19 फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं 5 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। साथ ही प्राप्त अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए राजस्व तथा थाना की टीमों को जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान सबसे अधिक राजस्व विभाग की शिकायतें प्राप्त हुईं।
इस अवसर पर तहसीलदार विजय यादव, नायाब तहसीलदार मनोज सिंह, क्षेत्राधिकारी जयकरण सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर सरधुवा अंजनी सिंह, लेखपाल संघ अध्यक्ष राम निवास शुक्ला, सदर लेखपाल प्रदीप तिवारी, कपिलमुनि पाण्डेय, सत्य प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निगम एवं अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने तहसील सभागार मऊ में सम्पूर्ण समाधान दिवस के तहत आये फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित को शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि भूमि से सम्बन्धित विवादों में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके जाकर जांचकर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मऊ सौरभ यादव सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।