चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने रविवार को नगर में लाकडाउन और साफ सफाई की हकीकत जाना। डीएम ने कई मामलों पर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
दोपहर में पहुंचे डीएम दिनेश कुमार सिंह ने उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे, प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार यादव व भारी फोर्स के साथ नगर के एराकियाना, लोहामंडी, कोतवाली चौक, घास मण्डी, पुरानी बाजार, आजमगढ़ रोड पर पैदल मार्च करते हुए कंटेनमेंट एरिया पहुंचे।
वहां का हाल जानने के बाद रोडवेज, नई आबादी होते हुए खुटहन की ओर रवाना हो गए। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर के कई मोहल्लों में संक्रमित मिले हैं। ऐसी दशा में सभी मोहल्लों को सील किए जाने पर लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
व्यापक पैमाने पर नगर की सफाई और सेनेटाईजेशन का काम कराने के लिए एसडीएम व ईओ को निर्देश दिया। कहा स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों की जांच कराए। क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि बिना मास्क लगाए लोगों व बाइक पर सवार दो लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही करें। वो कितनी भी पहुंच व पकड़ वाला हो।