युवराज बने पहले लियो गवर्नर
तेजस टूडे ब्यूरो
मुकेश तिवारी
झांसी। डिस्ट्रिक्ट 321 बी2 के 29 वर्ष इतिहास में उस वक्त नया कीर्तिमान बन गया जब लायंस इंटरनेशनल के 10 लियो क्लब के साथ नई लियो डिस्ट्रिक तैयार हो गई। विदित हो कि लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व स्तरीय स्वयं सभी संस्थान है इसी क्रम मे इसकी शुरुआत 29 वर्ष पूर्व पीसी बब्बर द्वारा गवर्नर के रूप में की गई, आज डिस्ट्रिक्ट के इतिहास में कुंवर युवराज डे द्वारा 10 क्लबोन के डिस्ट्रिक्ट न्यू प्रेसिडेंट यानी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ग्रुप में शपथ लेकर एक नए कीर्तिमान को अंजाम दिया गया। इसी क्रम कानपुर, राठ, ललितपुर, बबीना एवं झांसी के सभी 10 क्लबोन के साथ बच्चों के लिए टीम सेवा काम को नित नई अंजाम दे रही है। इसकी शुरुआत झांसी के लिए क्लब सुल्तान के रूप में हुई, इसके पश्चात डिस्ट्रिक्ट भर में सेवा काम करने के लिए बच्चों की विभिन्न शहरों से भी सर्वनारे के साथ होड़ सी मच गई, जिसके परिणाम स्वरुप 10 क्लबोन का सृजन हुआ और 10 में क्लब के रूप में लियो क्लब सिकंदर के निर्माण के बाद लियो कुंवर युवराज डे सेवा कम में सभी क्लबोन में सदैव अग्रणी बने रहे। कुमार युवराज जय अकैडमी के छात्र रहे वर्तमान में एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र के रूप में बीबीए की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं किंतु पूर्व में जय अकैडमी से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं किंतु पूर्व में जय अकैडमी से शिक्षा प्राप्त कर एवं माता-पिता दीपांशु डे एवं पूनम मेहता डे जो कि डिस्ट्रिक्ट के पहले से ही सेवा कार्यों को बेहतर रूप में सेवा काम को अंजाम दे रहे हैं की देखरेख में बचपन से ही इन्होंने सेवा काम को प्राथमिकता दी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।