कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर किया जोरदार हमला

कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर किया जोरदार हमला

रूपा गोयल
बांदा। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। जिलाध्यक्ष लालू दुबे की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने उत्तर प्रदेश की वर्तमान कानून व्यवस्था की जर्जर स्थिति की ओर अवगत कराते हुए कहा कि दुखद एवं दयनीय है। मिलक थाना अंतर्गत जनपद रामपुर के सिलाईबारा गांव में एक दलित छात्र जो परीक्षा देकर घर लौट रहा था कि पुलिस ने गोली मारकर दुखद हत्या कर दी, बच्चे का नाम सुमेश है। पुलिस ने साक्ष्य मिटाने के लिए आननदृफानन लाश का अंतिम संस्कार भी हाथरस कांड की तरह कर दिया। प्रधानमंत्री के क्षेत्र में आईआईटीबीएचयू कैंपस में दुखद गैंगरेप किया गया। इसी प्रकार कानपुर में दरिंदों ने दो बहनों का अश्लील वीडियो बनाकर गैंगरेप किया व मारकर शवों को पेड़ में लटका दिया। रक्षक ही अब भक्षक बन गए हैं, रामपुर का कांड यह बताता है। चिंता का विषय है उत्तर प्रदेश सबसे खतरनाक राज्य बन रहा है जहां बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है, कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है, सरकार पंगु एवं लाचार है। योगीराज में अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है। दिसंबर 2023 में लखनऊ में चलती कार में अधिकारी की बेटी के साथ गैंगरेप की घटना शर्मसार करती है। नवंबर 2023 में आगरा के होम स्टे होटल में गैंगरेप किया गया, वीडियो वायरल हुआ था, महिला किस तरह सीख रही थी, गुहार लगा रही थी।
राष्ट्रीय महिला आयोग के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं पर हुए अत्याचार अपराध की 28811 लगभग घटनाएं हाल ही में हुई जिसने 50 प्रतिशत से अधिक मामले उत्तर प्रदेश के हैं। आखिर महिलाओं पर जुल्म अत्याचार जो हो रहे हैं, चाहे वह हाथरस कांड ही क्यूं न हो, इसके जिम्मेदार कौन हैं। डबल इंजन वाली सरकार ही इसके लिए जिम्मेदार है। यह रिकॉर्ड तोड़ने वाले अपराध हैं और मौजूदा उत्तर प्रदेश की सरकार डींग हाक रही है। पूरा उत्तर प्रदेश अपराधों की आग में धू-धू कर जल रहा है। इस स्थिति को मान्यवर आप देखें एवं इस दुस्साहस पर रोक लगाएं। प्रदेश में न्याय एवं कानून व्यवस्था का राज बहाल कराएं। दोषियों को अत्याचारियों को सजा दिलाएं। जनता के दिलों में जो खौफ है, निराशा है, उसे दूर करें। यूपी पुलिस कांग्रेस नेताओं की झूठी रिपोर्ट लिख रही है।
झांसी के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य एवं सपा नेता, पदाधिकारी रघुवीर चौधरी एवं उमाशंकर अहिरवार सहित साथ नेताओं के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट दर्ज की गई है जो दुखद है, इसे वापस लिया जाए। कार्यक्रम में बांदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार, लालू दुबे एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष बी लाल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार एडवोकेट, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष द्विवेदी, केपी सेन, जितेन्द्र कुमार, केशव पाल, राजेश गुप्ता, शिवबली सिंह, सत्य प्रकाश द्वेवेदी, संजय द्विवेदी, नाथूराम सेन, सुरेश धुरिया, अशरफ उल्ला, रफत खान, हरिशंकर, शब्बीर सौदागर, सुखदेव गांधी आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent