मुख्यमंत्री ने जनसभा में केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां बतायीं
मुख्यमंत्री ने जनसभा में केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां बतायीं
तेजस टूडे ब्यूरो
केजी वर्मा एडवोकेट
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा कछवा के गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में संपन्न हुआ। उक्त अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि की डबल इंजन की सरकार में मिर्जापुर का विकास हुआ है जिसमें यहां मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज तथा विन्ध्य कॉरिडोर भाजपा सरकार की देन है। इसके पहले की पूर्व की सरकारों ने कोई विकास कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि “देख सफाई बिटिया घबराई”। बीजेपी सरकार ने मुफ्त राशन, मुफ्त शौचालय बनवाना तथा 70 वर्ष के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मेडिकल सुविधा दिया है। उन्होंने उपचुनाव मझवा की भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक सुचीस्मिता मौर्य के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील किया।
मुख्यमंत्री के संबोधन के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद मिर्ज़ापुर अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में किए गए कार्य के बारे में विस्तार से बताया। मुख्यमंत्री के जनसभा स्थल पर कार्यक्रम के पूर्व मण्डलायुक्त डॉ मुथू स्वामी, डीआईजी आरपी सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सीडीओ विशाल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओपी सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर दिशा निर्देश ड्यूटीरत अधिकारियों को दिया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री अनिल राजभर, उपभोक्ता मामले के मंत्री आशीष पटेल, मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा, विधायक मड़िहान रमाशंकर पटेल सहित सभी विधायकगण, जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, पहाड़ी ब्लाक प्रमुख इंद्रभूषण पांडेय, महिला शाखा से निर्मला रॉय, बीना सिंह, सुनीता शर्मा, विजय लक्ष्मी, सुनीता बिन्द, पूजा साहनी आदि उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।