कायस्थ परिवार ने सरकार से की डा. सच्चिदानन्द को भारत रत्न देने की मांग
कायस्थ परिवार ने सरकार से की डा. सच्चिदानन्द को भारत रत्न देने की मांग
डॉ. सच्चिदानन्द आधुनिक बिहार के जनक थे: सुमन श्रीवास्तव
तेजस टूडे ब्यूरो
राजेश चौबे
बक्सर, बिहार। कायस्थ परिवार के जिला कार्यालय में अधिवक्ता सुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में डॉ० सच्चिदानंद सिन्हा की 153वीं जयंती मनायी गयी जिसकी अध्यक्षता इं. बिपिन बिहारी सिन्हा व संचालन वैदेही श्रीवास्तव ने किया। उक्त जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एस एन चौबे, स०नि०अ० धन्नू लाल प्रेमातुर व समाजसेवी सिद्धेश्वरानन्द बक्सरी द्वारा डॉ० सिन्हा की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। प्रदेश संयोजक सुमन श्रीवास्तव ने कहा कि डॉक्टर साहब भारत के प्रसिद्ध सांसद शिक्षाविद् अधिवक्ता के साथ पत्रकार भी थे जिनका भारत के संविधान के निर्माण में अहम भूमिका रही है और बिहार को राज्य की दर्जा दिलाने में योगदान है। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश हित में समर्पित कर दिया था। उसके बावजूद भी सरकार द्वारा उनके मरने के बाद भी उनको भारत रत्न की उपाधि नहीं दी गई जो उनके साथ नाइंसाफी है। जयंती पर पूरा कायस्थपरिवार उन्हे भारत रत्न देने की सरकार से मांग करता है। कार्यक्रम में सुरेंद्र श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा, सतीश श्रीवास्तव, प्रमोद लाल, सत्यम श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिन्हा, मनोज सिन्हा, ज्योति श्रीवास्तव, शोभा श्रीवास्तव, आकाश राज, विकास राज, बंसत चौबे, सौरभ सिन्हा, रवि सिन्हा, सुरेन्द्र सिंह के अलावा अन्य समाजसेवी भी उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।