सावधानी और जागरुकता जीवन के लिए बहुत ज़रूरी: डीएम

सावधानी और जागरुकता जीवन के लिए बहुत ज़रूरी: डीएम

विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निकाली गयी जागरुकता रैली
मेद्यावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
अंकित सक्सेना
बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तत्वावधान में बदायूँ पुलिस द्वारा बदायूँ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलॉजी बदायूँ में आयोजित सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति, मिशन शक्ति, नारी सशक्तिकरण व साईबर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का मंगलवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओमप्रकाश सिंह के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इससे पूर्व उन्होंने पुलिस बाइक जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डीएम और एसएसपी को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के मेद्यावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कांस्टेबल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बताया गया कि यातायात के दौरान सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन बहुत ज़रूरी है। ज़रा सी लापरवाही से कई बार जीवन संकट में पड़ जाता है और दुर्घटनाएं हो जाती हैं। वाहनों को आराम से चलाएं, हैलमेट या सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। बच्चे अभिभावकों को हैलमेट या सीटबेल्ट का प्रयोग करने के लिए बाध्य करें। ज्यादातर लोग लालच में आकर साइबर ठगी के शिकार हो जाते हैं, इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने खाते से एवं गोपनीयता से सम्बंधित जानकारी साझा न करें।

प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई, जहां महिला पुलिस कर्मी उपस्थित रहकर महिलाओं से सम्बंधित मामलों को सुनकर उनका निस्तारण करती हैं और उनसे फीडबैक लेती हैं कि क्या उनकी समस्या का समाधान हो गया। अब किसी भी महिला को थाने जाने में संकोच नहीं होता है। अब इस प्रकार का माहौल थानों में बनाया गया है। समाज में नशा मुक्ति बहुत ज़रूरी है, नशा एक ऐसी बुराई हैं जो पूरे जीवन को नष्ट कर देता हैं।

नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता हैं। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित हैं। हिंसा, बलात्कार, चोरी, आत्महत्या आदि अनेक अपराधों के पीछे नशा एक बहुत बड़ी वजह है। शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए अक्सर एक्सीडेंट होते हैं। मुँह, गले व फेफड़ों का कैंसर, ब्लड प्रैशर, अल्सर, यकृत रोग, अवसाद एवं अन्य अनेक रोगों का मुख्य कारण विभिन्न प्रकार का नशा है।

डीएम एवं एसएसपी ने कहा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह यातायात सुरक्षा, नशा मुक्ति, साइबर सिक्योरिटी और नारी शक्ति सहित चारों विषयों पर आधारित महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के जागरुकता से सम्बंधित कार्यक्रम पूरे माह में आयोजित किए गए। नारी शक्ति एक सम्मान का विषय रहा है। शासन के निर्देशों के क्रम में इससे सम्बंधित भी विभिन्न कार्यक्रमों को निरन्तर आयोजित किया जा रहा है। साइबर सिक्योरिटी, जिससे कोई भी अछूता नहीं है।

फोन या किसी अन्य डिवाइस द्वारा हम सभी तकनीक का उपयोग करते हैं। जागरुकता के अभाव में बहुत सारी ठगी की घटनाएं देखी जाती है। इसलिए इसके प्रति स्वंय भी जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करते रहें। विद्यालयों में शिक्षण अवधि के दौरान बच्चों को इन विषयों के संबंध में जागरूक करते रहें। नशे से समाज में बुराई उत्पन्न होती है, इससे दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, सीओ सिटी आलोक मिश्रा व सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारी व स्कूली बच्चे व स्टाफ मौजूद रहा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent