कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं: मनोज

कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं: मनोज

निर्माण कार्यों में देरी पर जिलाधिकारी नाराज, दिए तेजी लाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन महिला पीएसी बटालियन का निरीक्षण
रुपए 412.78 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल पर किया जा रहा महिला पीएसी बटालियन का निर्माण
अंकित सक्सेना
बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को ग्राम सैंजनी, दातागंज में निर्माणाधीन महिला पीएसी बटालियन का निरीक्षण किया। उन्होंने अपेक्षा अनुरूप कार्य ना होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि सैंजनी में रुपए 412.78 करोड़ की लागत से महिला पीएसी बटालियन का निर्माण पीपीपी मॉडल पर कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने निर्माणाधीन परिसर का निरीक्षण कर कॉन्फ्रेंस हॉल में संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अपेक्षा अनुरूप कार्य ना होने पर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि कार्य की प्रगति की रिपोर्ट शासन को भेजकर उन्हें भी अवगत कराया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है व योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सबको दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्य में शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा समय से कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने बताया कि दातागंज के ग्राम सैंजनी में महिला पीएसी बटालियन का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवासीय निर्माण रु 300.47 करोड़ तथा गैर आवासीय निर्माण रुपए 112.3099 करोड़ों से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन परिसर का कुल क्षेत्र 19.68 हेक्टेयर है।

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि आवासीय भवनों का निर्माण 11 नवंबर 2023 तक कराया जाना था लेकिन अभी तक कार्यदायी संस्था द्वारा 18.5 प्रतिशत ही कार्य कराया गया है, साथ ही गैर आवासीय भवनों का निर्माण 30 दिसंबर 2023 तक कराया जाना था उनके द्वारा अभी तक 38.5 प्रतिशत कार्य कराया गया है।

उन्होंने बताया कि आवासीय परिसर का निर्माण पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा कराया जा रहा है जिसकी कुल लागत रुपए 300.47 करोड रुपए है। उन्होंने बताया कि गैर आवासीय परिसर का निर्माण शिवांश इंफ्राटेक डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ द्वारा कराया जा रहा है इसकी कुल 112.3099 करोड़ है आवासीय परिसर के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था को रुपए 75 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है तथा गैर आवासीय परिसर बनाने वाली कार्यदायी संस्था को रुपए 56.16 करोड़ का भुगतान भी किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि परिसर में ट्रेनिंग सेंटर, एसटीपी, एडमिन ब्लॉक, जिम्नेशियम, मार्केट, 744 आवासों का निर्माण, हॉर्टिकल्चर कार्य, मैस, इलेक्ट्रिक सबस्टेशन, हॉस्पिटल, ऑडिटोरियम मल्टीपरपज हॉल आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वह बागवानी का कार्य भी साथ-साथ प्रारंभ कराएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड द्वितीय डीपीएस यादव, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला, कार्यदायी संस्था पीएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड अहमदाबाद के ए0के0 रॉय, शिवांश इंफ्राटेक डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ के संजीव अरोड़ा, अभियन्ता तनुजा मेहता सहित अन्य अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent