जीवन में एक पेड़ लगाकर पुण्य के भागी बने: कर्नल बीएस यादव

जीवन में एक पेड़ लगाकर पुण्य के भागी बने: कर्नल बीएस यादव

आरके धनगर
मथुरा। एनसीसी दिवस पर रविवार को मथुरा के 11 यूपी बटालियन द्वारा मथुरा में कोर ऑफिस पर 75 वॉं एनसीसी दिवस 11 बटालियन मथुरा द्वारा मनाया गया। इस मौके पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एनसीसी के करीब 120 कैडेट्स ने भाग लिया। वहीं एनसीसी बटालियन के बटालियन के सभी अधिकारी कर्मचारी इस मौके मौजूद रहे और कर्नल बीएस यादव के नेतृत्व में समस्त स्टाफ और कैट्स के द्वारा 250 से अधिक फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए जिससे पर्यावरण प्रदूषित होने को रोकने में सफलता मिल सके। इस मौके पर कर्नल बीएस यादव ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में उतना ही जरूरी है जितना हमारे लिए जीवन उपयोगी आवश्यक वस्तुएं है।

हमें प्रत्येक व्यक्ति को एक लगाना चाहिए और उसको गोद लेकर तब तक न छोड़ें जब तक वो पौधा से पेड़ न हो जाए और जिस तरह से हम अपने पुत्र की परवाह करते हैं, ठीक उसी तरह हमें बच्चों की तरह ही पेड़ो की भी परवाह करनी चाहिए जिससे पर्यावरण शुद्ध रहता है और जब पर्यावरण शुद्ध रहेगा। सभी स्वस्थ जीवन जी सकेंगे। कर्नल बीएस यादव ने कहा कि जीवन में एक पेड़ जरूर लगाकर पुण्य के भागी बनना चाहिए।

इस दौरान कर्नल बीएस यादव ने एक स्लोगन एनसीसी कैडेट्स को सुनाया— सुनी धरती करे पुकार। वृक्ष लगाकर करो सिंगार। इस अवसर पर सूबेदार मेजर पुष्पेंद्र सिंह, कैप्टन अतुल शर्मा, सूबेदार बलकार सिंह, नायब सूबेदार भोजराज गुरुंग, बीएचएम कश्मीरा सिंह, हवलदार दलजीत सिंह, हवलदार गोकुल सूर्यवंशी, हवलदार सुखदेव सिंह आदि का सहयोग रहा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent