आर्मी जवान का शव पहुंचा घर, मचा कोहराम

Must Read

- Advertisement -

​श्यामधनी यादव थानागद्दी, जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी थल सेना में तैनात जोधपुर में सड़क दुर्घटना में मृत जवान का शुक्रवार शाम शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां इंद्रावती, पिता जवाहिर, भाई राजेश व कमलेश सभी का रो रोकर बुरा हाल था। सेना कर्मियों के द्वारा ताबूत में शव वाहन से लाया गया। शव दानगंज पहुचते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने ताबूत कंधे पर ले लिया और भारत माता की जय, संजय अमर रहे के नारे लगाते हुए दो किमी की दूरी तय कर रामगढ़ स्थित उसके आवास पहुंचे।जहां सैकड़ो की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। विदित हो कि रामगढ़ गांव निवासी जवाहिर यादव के पुत्र संजय यादव (22) थल सेना में 2017 में भर्ती हुआ था।पहली पोस्टिंग प्रयागराज में थी।इसके बाद पोस्टिंग जोधपुर में हो गई। वह अपने अधिकारी कर्नल रंजन मनोचा संग निजी वाहन से प्रयागराज आया। था जहां से वह जोधपुर गया। बुधवार शाम जोधपुर पहुचते ही बड़े वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं कर्नल बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

​श्यामधनी यादव
थानागद्दी, जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी थल सेना में तैनात जोधपुर में सड़क दुर्घटना में मृत जवान का शुक्रवार शाम शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां इंद्रावती, पिता जवाहिर, भाई राजेश व कमलेश सभी का रो रोकर बुरा हाल था।

जौनपुर (टीटीएन) 10 जुलाई। नोडल अधिकारी के. रवीन्द्र नायक ने नगर पंचायत मछलीशहर के वार्ड नंबर 6, 14 तथा वार्ड नंबर 03 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित लोगों से भी सफाई व्यवस्था, फागिंग, छिड़काव की जानकारी ली। उपस्थित सभासदों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने बताया कि नगर में प्रतिदिन सुबह एवं रात्रि में सफाई का कार्य, फागिंग एवं नालियों में छिड़काव हमेशा कराया जाता है। नगर की साफ-सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाता है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मछलीशहर अमिताभ यादव, अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

सेना कर्मियों के द्वारा ताबूत में शव वाहन से लाया गया। शव दानगंज पहुचते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने ताबूत कंधे पर ले लिया और भारत माता की जय, संजय अमर रहे के नारे लगाते हुए दो किमी की दूरी तय कर रामगढ़ स्थित उसके आवास पहुंचे।जहां सैकड़ो की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

चंदवक, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में वांछित, इनामियाँ शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म सहित आईपीसी की धारा 452/376/506 व 5/6 पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त रमेश कुमार बिन्द पुत्र स्व. सुदेशी बिन्द निवासी कोपा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को एक अदद कट्टा, 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस, 315 बोर संग गिरफ्तार कर लिया।

विदित हो कि रामगढ़ गांव निवासी जवाहिर यादव के पुत्र संजय यादव (22) थल सेना में 2017 में भर्ती हुआ था।पहली पोस्टिंग प्रयागराज में थी।इसके बाद पोस्टिंग जोधपुर में हो गई। वह अपने अधिकारी कर्नल रंजन मनोचा संग निजी वाहन से प्रयागराज आया। था जहां से वह जोधपुर गया। बुधवार शाम जोधपुर पहुचते ही बड़े वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं कर्नल बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर (टीटीएन) 10 जुलाई। शाहगंज रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रासिंग से गुरूवार की रात को फरार चल रहे 25 हजार के दो ईनामी वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसी रात क्षेत्र के मलहज तिराहे से चार गो तश्करों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने मय हमराह गुरुवार की रात शाहगंज रेलवे स्टेशन के बगल स्थित रेलवे क्रासिंग से फरार चल रहे 25 हजार के दो ईनामी बड़ागांव निवासी साकिब उर्फ शादाब पुत्र स्व. मोबीन कुरैशी व ओले उर्फ जिसान पुत्र सगीर अहमद को धर दबोचा। अभियुक्त साकिब उर्फ शादाब के पास से पुलिस ने एक तमंचा और एक 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया। कई मामलों में वांछित चल रहे उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान पता चला कि शाकिब उर्फ शादाब व उसके रिश्तेदारों के यहां से लोग आते हैं और गो मांस की तस्करी करते हैं। उस रात भी उक्त अभियुक्त गाय काटने के लिए ही बाहर से आए थे और उनके चार रिश्तेदार जो पहले भी गो मांस ले जाया करते थे, वे भोर में आ रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और घेराबंदी कर क्षेत्र के मलहज तिराहे पर मांस ले जाने हेतु वाहन का इंतजार करते हुए चार गो तस्करों गुफरान पुत्र मो. अनीस, सानुल्ला पुत्र नुरुल हसन, इनामुल हसन पुत्र नुरुल हसन और महफूज पुत्र अमीरूल हसन निवासी थाना सम्मनपुर जिला अम्बेडकरनगर को हिरासत में ले लिया। जौनपुर। जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सिकरारा क्षेत्र के शाहपुर स्थित बजरंग बली मंदिर कुटी परिसर में सपा नेता लकी यादव ने पदाधिकारियों के साथ केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही बच्चों को वस्त्र, अनाज व फल वितरित किया। उन्होंने कहा कि किसान, गांव, गरीब की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी ही लड़ सकती है। इस अवसर मोनू यदुवंशी, सोनू यदुवंशी, केशजीत यादव, राहुल यादव, रामनाथ यादव, तेजू यादव प्रधान, मंगल यादव, शुभम, आनन्द, मुलायम, शशिकांत, संस्कार, मेवा आदि उपस्थित रहे।जौनपुर (टीटीएन) 10 जुलाई। नोडल अधिकारी के. रवीन्द्र नायक ने नगर पंचायत मछलीशहर के वार्ड नंबर 6, 14 तथा वार्ड नंबर 03 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित लोगों से भी सफाई व्यवस्था, फागिंग, छिड़काव की जानकारी ली। उपस्थित सभासदों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने बताया कि नगर में प्रतिदिन सुबह एवं रात्रि में सफाई का कार्य, फागिंग एवं नालियों में छिड़काव हमेशा कराया जाता है। नगर की साफ-सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाता है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मछलीशहर अमिताभ यादव, अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

डीएम-एसपी ने समाधान दिवस में सुनीं फरियादियों की समस्याएं

डीएम-एसपी ने समाधान दिवस में सुनीं फरियादियों की समस्याएं तेजस टूडे ब्यूरो शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत अन्य प्रशासनिक...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This