शहर में निकाली गयी अमृत कलश यात्रा

शहर में निकाली गयी अमृत कलश यात्रा

अंकित सक्सेना
बदायूं। आजादी का अमृत महोत्सव’’ के समापन समारोह के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ एवं ‘‘हर घर तिरंगा 2023 अभियान’’ के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा हर्षोल्लास एवं बैण्ड बाजे के साथ बदायूं क्लब बदायूं से प्रारम्भ होकर लाबेला चौक एवं महाराणा प्रताप चौक होते हुए कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर समापन हुआ।अमृत कलश यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह यादव, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता जिलाधिकारी मनोज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी अमृत कलश यात्रा में शामिल हुए। अमृत कलश यात्रा के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। युवाओं ने बड़े जोश के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम्, आदि जैसे नारे लगाकर लोगों को स्वतंत्रता के महत्व के बारे में संदेश दिया। स्वतंत्रता दिवस एवं राष्ट्रीय त्यौहार मनाएं जाने वाले त्योहारों के प्रति जागरूक किया। 15 अगस्त के लिए हर भारतीय के दिल में एक खास जगह है, इस दिन हम अपने देश की आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हम इस दिन को पाने के लिए किए गए बलिदानों को भी याद करते है। आजादी के अमृत महोत्सव से हम सभी को गौरवान्वित होना चाहिए। राष्ट्रहित में प्रत्येक को अपना योगदान देना चाहिए। शहीद स्थल पर वीरों को नमन करते हुए मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा के अंतर्गत अमृत काल के पंच प्रण विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी की हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ दिलाई गई। शहीद स्थल परिसर में जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent