थाने पर तैनात सिपाही पर लगे आरोप
तेजस टूडे ब्यूरो
प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत रौजा गांव निवासी एक पीड़ित व्यक्ति ने डीजीपी उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को सबंधित शिकायती पत्र भेजकर महुली थाने के एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग किया है।
मालूम हो कि महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत रौजा गांव निवासी मोहम्मद इस्लाम पुत्र बकरीदन ने 21 अगस्त, 23 सितंबर और 13 अक्टूबर को आनलाइन शिकायती पत्र भेजकर थाना महुली में तैनात एक सिपाही पर कार्रवाई की मांग किया है। शिकायती पत्र में पीड़ित ने सिपाही पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी सितारा का सिपाही से अवैध संबंध है। पत्नी के पेट में पल रहा छः माह बच्चा उसका नहीं है। वह पत्नी का डीएनए जांच कराना चाहता है जिससे असलियत का पता चल सके। पीड़ित ने शिकायती पत्र में लिखा है कि सिपाही का उसके घर पर बराबर रात-दिन आना-जाना लगा रहता था। आरोप है कि उसकी शिकायत का निस्तारण गांव के ही लालची किस्म के व्यक्ति जमी मोहम्मद पुत्र शफात व उसकी पत्नी शरीफुन्निसा तथा तीन अन्य जो उसके गांव के ही नहीं है। सिपाही के प्रभाव में आकर गवाह बनकर मेरी शिकायत का निस्तारण करा दिये। इसके बाद पीड़ित ने डीजीपी उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को आनलाइन शिकायती पत्र भेजकर अपने प्रार्थना पत्र के पक्ष में निष्पक्षता से जांच कराने की मांग किया है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।