अनुराग ठाकुर को भाकियू भानु में प्रदेश मीडिया प्रभारी छात्रसंघ की सौंपी गयी जिम्मेदारी

अनुराग ठाकुर को भाकियू भानु में प्रदेश मीडिया प्रभारी छात्रसंघ की सौंपी गयी जिम्मेदारी

तेजस टूडे ब्यूरो
गुरूदीप सिंह
बिधूना, औरैया। भारतीय किसान यूनियन भानु में पार्टी के मुखिया भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रशांत सेंगर प्रदेश संगठन मंत्री छात्र मोर्चा ने अनुराग ठाकुर को प्रदेश मीडिया प्रभारी छात्र संघ उत्तर प्रदेश की नई ज़िम्मेदारी सौंपी है जिसको लेकर क्षेत्र की जनता एवं उनके सहयोगियों में खुशी का माहौल है। मनोनयन प्रमाण पत्र मिलने के बाद अनुराग ठाकुर ने बताया कि पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ जाति—पाति के भेदभाव से ऊपर उठकर संगठन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य करेंगे। बताते चलें कि अनुराग ठाकुर कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी कलम की ताकत से सच्चाई को उजागर करते हुए गरीब असहाय मजदूर पीड़ित को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। अनुराग की समाज में छवि पत्रकार और समाजसेवी के रुप में जानी जाती है। आज तक अनुराग ठाकुर का नाम औरैया जिला एवं उसके आस पास क्षेत्र के ही लोग जानते थे लेकिन भानू जी एवम प्रशांत सेंगर द्वारा एक नई ज़िम्मेदारी प्रदेश में सौंपी गई। अब जो डंका जिले में बजता था, वह अब प्रदेश में गूंजेगा। अनुराग ठाकुर कई अन्य संगठनों में पदों पर रहकर भी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निर्वाहन किया है। ऐसे ही प्रदेश में रहकर भी संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे एवं पूरी तनमैता के साथ कार्य करेंगे। विशेष तौर पर मुखिया भानु प्रताप सिंह एवं प्रदेश संगठन मंत्री छात्र संघ को साधुवाद देता हूं कि उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप कर मुझ पर जो भरोसा अफजाई किया है, वह हमेशा ऐसा ही बना रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent