खेत में पराली जलाने पर होगी कड़ी कार्यवाही
तेजस टूडे ब्यूरो
अंकित सक्सेना
बदायूं। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा पराली/फसल अवशेष जलाने की घटनाओं को रोकने हेतु जनपद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी है। इसमें कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद में किसी भी कृषक के खेत में किसी भी दशा में पराली/फसल अवशेष नहीं जलने चाहिये। यदि कोई कृषक अपने खेत में पराली/फसल अवशेष जलाता है तो उस पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी इस संबंध में निर्देशित किया गया कि जनपद में पराली/फसल अवशेष जलाने की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस थानों में वायरलेस के माध्यम से सभी पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों को पराली/फसल अवशेष जलाने से रोकने के संबंध में निर्देशित कर दिया गया है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।