नई समाजवादी पार्टी गढ़ने में जुटे अखिलेश, क्या मुलायम के साये से निकाल पाने में होंगे कामयाब?

नई समाजवादी पार्टी गढ़ने में जुटे अखिलेश, क्या मुलायम के साये से निकाल पाने में होंगे कामयाब?
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय दोहरे मोर्च पर युद्ध लड़ रहे हैं। वह एक तरफ मोदी-अमित शाह और भाजपा की भारी-भरकम टीम से अकेले लड़कर अपनी पार्टी को जीत दिलाने की कोशिश कर रहे हैं, तो साथ ही साथ स्वयं अपनी और अपनी पार्टी सपा की नई छवि गढ़ने की कोशिश भी कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी पर सबसे बड़ा आरोप परिवारवाद, जातिवाद और मुस्लिमों के तुष्टीकरण का लगता रहा है। लेकिन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों की लिस्ट को ध्यान से देखें तो यह साफ पता चलता है कि अखिलेश समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वे इस चुनाव के जरिए एक नई सपा खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें समाजवाद की असली झलक दिखाई पड़ रही है।

अभी तक के चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव और परिवार के अन्य प्रभावशाली नेता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते रहे हैं। उनके अलावा आजम खान, जया बच्चन और अन्य स्टार नेता पार्टी के लिए प्रचार करते रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड के लिए पार्टी की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम सिंह परिवार से अखिलेश यादव अकेले स्टार प्रचारक हैं। शेष प्रचारकों में पार्टी के अन्य प्रभावशाली नेताओं किरणमय नंदा और जया बच्चन जैसे लोगों और स्थानीय नेताओं को शामिल किया गया है। नई सूची यह संकेत दे रही है कि अखिलेश यादव परिवारवाद और जातिवाद की छवि तोड़कर बाहर आना चाहते हैं।

दूल्हे ने साली के साथ किया ऐसा तो दुल्हन हुयी आग बबूला, फिर हुआ ऐसा, देखें वीडियो

यूपी चुनाव के लिए जारी समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट में 159 उम्मीदवारों में 31 मुसलमानों, 31 ब्राह्मण-ठाकुर और अन्य उच्च जातियों, 12 यादव सहित 66 ओबीसी और 31 दलितों को टिकट थमाया गया है। इसमें 12 महिलाएं भी शामिल हैं। 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में ब्राह्मण-ठाकुर उम्मीदवारों को आठ सीट, एक मुस्लिम, दो यादव औऱ आठ महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। यानी अब तक जारी पूरी सूची में ब्राह्मण, ठाकुर, मुसलमान, महिला, ओबीसी और दलित समाज के सभी प्रमुख वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है।

नई छवि गढ़ने की सफल कोशिश
राजनीतिक विश्लेषक सुनील पांडे ने अमर उजाला से कहा कि किसी भी बड़े नेता के बेटे-बेटियों को राजनीति में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। उन्हें नेता पुत्र होने का कुछ फायदा मिलता है तो कुछ नुकसान भी उठाना पड़ता है। उन्हें एक स्थापित पार्टी, निष्ठावान कार्यकर्ता और एक अच्छा संगठन मिलता है, जिसका उन्हें फायदा होता है, लेकिन अपने पूर्वजों के किए गए कामों और उनकी छवि से उबरना इन नेता पुत्रों के लिए बड़ी चुनौती होता है। राहुल गांधी व्यक्तिगत रूप से बेहद अच्छे होते हुए भी अभी तक गांधी परिवार का होने की कीमत चुका रहे हैं।सुनील पांडे ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के सामने राष्ट्रीय जनता दल को एक नई छवि में पेश करना बड़ी चुनौती थी। राष्ट्रीय जनता दल पर जातिवादी और अपराधियों के संरक्षण देने वाली राजनीति करने के गंभीर आरोप लगे थे। लालू प्रसाद यादव की छवि उन्हें स्वतंत्र छवि के रूप में खड़ा नहीं होने दे रही थी, लेकिन तेजस्वी यादव ने बेहद समझदारी से इस परिस्थिति को अपने अनुकूल ढाला।

तेजस्वी यादव ने अपनाई थी यही रणनीति
बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के पोस्टरों पर केवल तेजस्वी यादव की ही फोटो दिखाई पड़ी। इससे यह संकेत गया कि वह लालू प्रसाद यादव की छवि से अलग हटकर अपनी एक नई लकीर खींचना चाहते हैं। विपक्ष ने इस पर हमला भी किया लेकिन वे डिगे नहीं और अपनी अलग लाइन बनाते नजर आए। पार्टी के टिकट बंटवारे में भी उन्होंने पूरी तरह से पारदर्शिता रखी और समाज के सभी वर्गों को भागीदारी देना सुनिश्चित किया। केवल इसी सूझबूझ का परिणाम था कि नए नवेले तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल को दिग्गज पार्टियों भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड से आगे खड़ी करने में सफलता पाई।

तेजस्वी यादव ने अपना विवाह करते समय न केवल जातिवाद की दीवार तोड़ी, बल्कि धर्म से भी परे जाते हुए एक ईसाई परिवार की लड़की को अपनाकर यह संकेत देने की सफल कोशिश की कि वे जातिवाद और परिवारवाद से ऊपर उठकर सोचने और कार्य करने की क्षमता रखते हैं। उनकी इसी सोच ने युवाओं के बीच उन्हें बेहद लोकप्रिय बना दिया।

अखिलेश भी उसी राह पर
अखिलेश यादव भी ने विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान इसी तरह समाजवादी पार्टी को मुलायम सिंह यादव की छवि से बाहर निकालने की कोशिश की थी, लेकिन पूरी कोशिश के बाद भी वे इसमें सफल नहीं हो पाए। पार्टी और परिवार में कलह की उनकी कीमत चुकानी पड़ी। लेकिन इस विधानसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव के पीछे रह जाने और शिवपाल यादव जैसे नेताओं के नेपथ्य में चले जाने के बाद अखिलेश यादव की वही कोशिश अब सफल होती दिखाई पड़ रही है। टिकट बंटवारे में भी समाज के सभी वर्गों को उचित भागीदारी देकर वे बेहतर संदेश दे रहे हैं। लायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप अपराधियों के संरक्षण का भी लगा था। नई लिस्ट में अखिलेश यादव ने नाहिद हसन जैसे कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर दांव लगाया है, जिससे उनकी कोशिशों पर सवालिया निशान खड़े होते हैं। इसे केवल दूसरी पार्टियों के आरोप कहकर खारिज कर देना अखिलेश यादव के लिए आसान नहीं होगा। उन्हें इस आरोप से भी ऊपर उठने की कोशिश करनी पड़ेगी, तभी सपा नए जमाने के युवाओं की उम्मीदों पर खरी उतर सकेगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

 renatus nova capsule uses in hindi, renatus nova customer care number, renatus nova capsules price in punjab, renatus nova company wikipedia, renatus nova company profile, renatus nova result, renatus nova distributor id, renatus nova dosage, renatus nova details in hindi, renatus nova dose, renatus nova diabetes, renatus nova dp price, renatus nova disadvantages, renatus nova effects, renatus nova user video experience, renatus nova flipkart, renatus nova for diabetes, is renatus nova good for piles, renatus nova how to use, renatus nova hindi, renatus nova helpline number, renatus nova head office contact number, renatus nova in hindi, renatus nova www.com, renatus nova youtube, renatus nova capsule review, renatus nova 600, renatus nova about, renatus nova on amazon, about renatus nova in hindi, seo about us page, seo about us, seo about page, seo about description, about seo in digital marketing, amazon prime, amazon prime video, amazon customer care number, amazon customer care number lucknow, amazon selleramazon india, amazon about information, how to earn money online, how to earn money online in india for students, how to earn money from instagram, how to earn money online without investment, how to delete instagram account, how to deactivate instagram account

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent