बीजेपी को टक्कर देने के लिए अखिलेश ने बनाई रणनीति | #TejasToday

बीजेपी को टक्कर देने के लिए अखिलेश ने बनाई रणनीति | #TejasToday

लखनऊ (पीएमए)। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए विपक्षी दल समाजवादी पार्टी सत्ताधारी भाजपा को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। सपा ने सहयोगियों के साथ 50 सीटें जीतने के लक्ष्य तय किया है। शह और मात के खेल के तहत दूसरे दलों के जिला पंचायत सदस्यों को अपने पाले में लाने व अपने सदस्यों को बांधे रखने की कोशिशें तेज हो गईं हैं। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए घोषित व अघोषित प्रत्याशी अपनी जीत पक्की करने के लिए समर्थन जुटाने में लगे हैं।
जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली सपा के लिए उसी अनुपात में अपने अध्यक्ष जिताने के लिए खासी मश्क्कत करनी पड़ रही है। अभी चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है और भाजपा ने प्रत्याशी भी घोषित नहीं किए हैं, पर सपा अपने जिलाध्यक्षों के जरिए सहमति बना कर तमाम सीटों पर प्रत्याशी तय कर रही है। माना यह भी जा रहा है कि ऐन वक्त सेंधमारी जब चरम पर होगी तब कुछ प्रत्याशी इधर उधर हो सकते हैं या बदल सकते हैं। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम कहते हैं, सबसे ज्यादा जिला पंचायत सदस्य सपा के जीते हैं, हम हर जगह मजबूती से लड़ रहे हैं। लेकिन हमारी लड़ाई प्रशासन से भी है। भाजपा नेता कम पंचायत सदस्य जीतने के बावजूद अधिकांश सीटें जीतने का दावा इसी आधार पर कर रहे हैं।
सियासी रसूखदारों को टिकट
असल में जिला पंचायत अध्यक्षी के लिए पार्टी अध्यक्ष चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने प्रभावशाली नेताओं के नातेदारों को मैदान में उतारा है। मैदान आने के बाद अपने लिए बहुमत जुटाने के लिए जिलों में काफी दांवपेंच चले जा रहे हैं। इटावा में अखिलेश यादव के चचेरे भाई अंशुल यादव मैदान में हैं। यहां उनकी जीत पक्की करने के लिए शिवपाल यादव भी उनके साथ हैं। परिवार की एका यहां के चुनाव में जरूर दिख रही है।
मेरठ में बसपा की जिला पंचायत सदस्य सोनाली गूर्जर को सपा में शामिल कर उन्हें प्रत्याशी बना दिया गया। यहां सपा को रालोद व भारतीय किसान यूनियन का भी समर्थन है। मुरादाबाद की बिलारी से सपा विधायक मो. फहीम इरफान के परिवार की सदस्य अमरीन अध्यक्षी का चुनाव लड़ रही हैं। अमरोहा में सपा विधायक व पूर्व मंत्री महबूब अली की पत्नी सकीना बेगम भी मैदान में हैं।
अलबत्ता बिजनौर में सामान्य कार्यकर्ता सिख परिवार की चरणजीत कौर प्रत्याशी नाम पर सपा तैयार हो गई है। पश्चिमी यूपी में सपा रालोद गठबंधन ज्यादातर सीटों को जीतने की रणनीति बना रहा है। अखिलेश सरकार में मंत्री रहे व वर्तमान विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के बेटे विजय यादव आजमगढ़ से प्रत्याशी तय हुए हैं। वाराणसी से चंदा यादव सपा से मैदान में हैं। प्रयागराज में मालती यादव, गाजीपुर में कुसुम लता यादव, मऊ में रामनगीना यादव,हमीरपुर में वंदना यादव व देवरिया में शैलजा यादव भी अध्यक्षी के लिए अब समर्थन जुटाने में लग गए हैं।
जातीय समीकरणों को साधने की कोशिश
सपा ने प्रत्याशियों में पिछड़ों, मुस्लिमों वर्ग के जिला पंचायत सदस्यों पर फिर दांव लगाया है। सबसे ज्यादा टिकट यादव समुदाय को मिले हैं। सपा का यह प्रभावशाली कोर वोट बैंक है। कुर्मी, मौर्य दलित, सिख व अन्य वर्गों के जिला पंचायत सदस्यों को भी अध्यक्षी चुनाव के लिए तवज्जो दी गई है।

Admission Open: M.J. Wishing you all a very Happy Mahashivratri on behalf of INTERNATIONAL SCHOOL. Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 | #TejasToday

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जेल बंदियों को दी गयी विधिक जानकारी | #TejasToday जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एमपी सिंह के संरक्षण व कुशल निर्देशन एवं अनुमति से जिला प्राधिकरण के तत्वावधान में बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौम के पर सिविल जज सीडि/प्रभारी सचिव मो. फिरोज ने बन्दियों के अधिकार एवं विशेष रूप से महिला बन्दियों के लिए नालसा द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे में बताया। साथ ही नालसा की योजना के अनुरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब, असहाय एवं निर्बल वर्ग के अक्षम व्यक्तियों को प्रदान करायी जा रही निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया। उन्होंने बन्दियों को बताया कि उपरोक्त प्रकार के बन्दी जेल अधीक्षक अथवा जेल लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से जिला प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि विधिक सहायता हेतु किसी बन्दी का प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर अविलम्ब सूचित करना सुनिश्चित करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 के नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, अन्य सहकर्मी, जेल पीएलवी एवं पुरूष व महिला बन्दीगण उपस्थित रहे।

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

कोरोना संक्रमण के चलते 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने बैठक कर कोरोना संक्रमण को मद्देनजर 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प रखने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये अधिवक्ता 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में वादकारियों व अधिवक्ताओं की बढ़ती भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है जिसके कारण संक्रमण का बराबर खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में एहतियात के तौर पर यह निर्णय अति आवश्यक है। बैठक में महामंत्री अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, जगदंबा प्रसाद मिश्र, नागेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, विनय पाण्डेय, हरि नायक तिवारी, वीरेंद्र भाष्कर यादव, मनमोहन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent