जौनपुर के अकबर आब्दी एडवोकेट को दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक सिटी रेगुलेरिटी कमीशन का सदस्य बनाया
जौनपुर। जिले के जफराबाद निवासी अकबर आब्दी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट को दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक सिटी रेगुलेरिटी कमीशन नई दिल्ली (CGRF) का (लीगल) सदस्य मनोनीत किया है। उनकी इस नियुक्ति से जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गौरतलब है कि जिले के जफराबाद के रहने वाले अकबर आब्दी ने इंटर कॉलेज जौनपुर से वर्ष 1988 में इंटरमीडिएट शिक्षा ग्रहण करने के बाद 1991 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से BSc व 1994 में एलएलबी की डिग्री हासिल किया था। 1995 से वे दिल्ली सुप्रीम कोर्ट कोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करते चले आ रहे हैं। मेरठ के हाशिमपुर दंगे में बेगुनाह लोगों के खून बहाने वाले 30 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को वे सज़ा भी दिला चुके है।
उनकी पत्नी श्रीमती शाज़िया नज़र ज़ैदी बतौर ADJ (जज) बागपत में तैनात हैं। उनका ननिहाल जौनपुर नगर के बाज़र भुआ पानदरीबा मीरघर में है। उनकी इस नियुक्ति से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़, सामाजिक कार्यकर्ता शाकिर रज़ा, पत्रकार सैयद हसनैन कमर “दीपू”, भाजपा नेता शम्सी आज़ाद, कांग्रेस नेता आजम ज़ैदी सहित अन्य लोगों ने उनको बधाई दी है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
