जिले में मिले 43 New Corona Positive

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को 307 सैम्पल के रिजल्ट आये। इनमें 261 नेगेटिव हैं और 43 Positive हैं तथा 3 repeated हैं। आज 39 Patient (रोगी) ठीक भी हुए हैं। जिले में अब तक 800 Positive पाये जा चुके हैं और 11 की Death हो चुकी है। 591 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 198 मरीज का इलाज चल रहा है।

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को 307 सैम्पल के रिजल्ट आये। इनमें 261 नेगेटिव हैं और 43 Positive हैं तथा 3 repeated हैं। आज 39 Patient (रोगी) ठीक भी हुए हैं। जिले में अब तक 800 Positive पाये जा चुके हैं और 11 की Death हो चुकी है। 591 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 198 मरीज का इलाज चल रहा है।

 

Previous articleजिला अस्पताल की तीन नर्स समेत सीओ सदर मिले पॉजिटिव
Next articleहेड कांस्टेबल के पुत्र ने पिता का नाम किया रोशन