अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा

अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा

5 प्रकरणों में हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
अनिल कश्यप
हापुड़। अवैध निर्माण को लेकर हापुड़ प्राधिकरण द्वारा एक बार फिर अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी है। इस कार्यवाही में पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये करते हुए प्रदीप सिंह सचिव व सक्षम अधिकारी के दिशा निर्देशन में प्रभारी प्रवर्तन टी०के० जैन एवं प्रवर्तन अवर अभियन्ता अंगद सिंह एवं नीरज शर्मा द्वारा पुलिस बल थाना देहात हापुड़ के सहयोग से प्राधिकरण अधिसूचित क्षेत्र में 5 प्रकरणों में अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।

हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी गयी कि वह अवैध कालोनी, विकास व निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास व निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

इन जगहों पर हुई कार्यवाही
बता दें कि इस कार्यवाही में जावेद पुत्र राशीद अहमद व साजिद द्वारा निकट टयाला गॉव, किठौर रोड पर लगभग 5000 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग, सुभाष पुत्र सगवा व संजय त्यागी व नितिन गर्ग द्वारा खसरा संख्या 56 ग्राम दोयमी हापुड पर लगभग 18000 वर्ग मी0 में की गयी प्लाटिंग, गोपाल गर्ग द्वारा ग्राम दोयमी में लगभग 6500 वर्ग मी0 में की गयी प्लाटिंग विनोद सागर, विजय अनिल, हरकेश व दुष्यन्त त्यागी द्वारा गाँधी विहार कालोनी, आवास विकास कालोनी के निकट लगभग 8000 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग तथा अरविन्द सिंघल (सोनू), अजय एवं मास्टर हरिओम द्वारा किसान कोल्ड स्टोर के पास, एन0एच0-24 दिल्ली रोड़ हापुड़ पर पूर्व मे लगभग 6000 वर्ग मी0 अवैध प्लाटिंग में 6000 वर्ग मी० भूमि सम्मिलित में कुल लगभग 12000 वर्ग मी० के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent