Jaunpur News : काशी से काबा के लिये हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना

Jaunpur News : काशी से काबा के लिये हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सऊदी अरबिया के मक्का मदीना में हज के लिए हाजियों का पहला जत्था बुद्धवार को रवाना हुआ जो मुल्क में अमन, चैन सुख शांति के लिए दुआएं मांगेंगे। हाजियों को फूल-माला पहनाकर मुकद्दस सफर के रवाना किया गया। सगे-सम्बन्धियों से कुछ दिनों के लिए बिछुड़ने से आँखें नम थी तो वहीं दूसरी तरफ से हज करने की ख़ुशी भी झलक रही थी। इस्लाम धर्म को मनाने वाले लोगों के जीवन और दिलों में इस बात की ख्वाहिश हमेशा रहती है कि जीवन में एक बार हज यात्रा करने का अवसर जरूर मिलें। इस्लाम धर्म के पांच मूल सिद्धांत बताएं गए है जिसमें विश्वास, सलाह, दान, उपवास और हज शामिल है। इन्हीं 5 सिंद्धान्तों में से एक सिद्धांत हज है जिसको पूरा करने के लिए क्षेत्र के शाहापुर गाँव निवासी फुरकान अहमद अपनी माता आलम आरा और जमदहा गाँव निवासी अब्दुल मन्नान अपनी पत्नी शबाना खातून के साथ हज यात्रा के लिए मंगलवार को रवाना हो गए। हज के लिए पहला जत्था काशी से रवाना होगा। हज पर जा रहे लोगों ने बताया कि सबसे पहले देश में शांति और तरक्की के लिए दुआएं करेंगे। जिसका भी सपना है हज यात्रा करने की अल्लाह ताला सबके सपनों को साकार करें। जीवन में जरूर हज करना चाहिए तथा देश और लोगों को सुख समृद्धि के लिए दुआएं करनी चाहिए। अब्दुल मन्नान ने कहा कि सभी मुसलमानों को अपने जीवन में कम से कम एक बार इसे अवश्य करना चाहिए। यदि वे शारिरिक और आर्थिक रूप से करने में सक्षम है। तीर्थयात्रियों के लिए यह एक गहरा आध्यात्मिक अनुभव है पापों को मिटा देता, उन्हें ईश्वर के करीब लाता है और मुस्लिम एकता को भी परिभाषित करता है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent