मिलावटी मिट्टी के तेल से दो चूड़ी जुड़ाई श्रमिक झुलसे
आशीष पचौरी
फिरोजाबाद। मंगलवार रात को चूड़ी जुड़ाई का काम करते समय कुप्पी मे आग लगने से मथुरा नगर निवासी रामवीर 36 वर्ष तारा देवी उम्र लगभग 40 वर्ष बुरी तरह झुलस गई जहां उन्हें सरकारी ट्रामा सेंटर में परिजनों ने भर्ती कराया और उसके बाद जिला चिकित्सालय के बर्निंग वार्ड में भर्ती कर लिया गया। मौके पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने पीड़ितों का हाल जाना। इस मौके पर चूड़ी जुड़ाई यूनियन के नेता रामदास मानव भी मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सतेन्द्र जैन सौली ने कहा कि मिलावटी मिट्टी के तेल के कारण चूड़ी जुड़ाई श्रमिकों के साथ आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी नेताओं के संरक्षण और भारी मुनाफा होने के कारण खूब मिलावटी मिट्टी के तेल का कारोबार फल फूल रहा है प्रशासन ने जांच के नाम पर केवल खाना पूरी की है। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में चूड़ी जुड़ाई के कार्य से लगभग 1 लाख से ज्यादा मजदूर जुड़े हुए हैं। वैसे तो चूड़ी जुड़ाई का कार्य मिट्टी के तेल से किया जाता रहा है परंतु जब से मिलावटी मिट्टी का तेल एम टी ऑयल से चूड़ी जुड़ाई का काम करना शुरू हुआ है तब से आग लगने की लगभग ढाई सौ से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं और एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले जब मेरे द्वारा मांग उठाई गई थी तो प्रशासन ने जांच कमेटी बनाकर जांच की लेकिन सत्ता में बैठे नेताओं के संरक्षण के कारण और इस कारोबार में मोटा मुनाफा होने की वजह से न व्यवस्था बदली गई और न ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, इसलिए फिरोजाबाद में चूड़ी जुड़ाई से जुड़े एक लाख से अधिक मजदूरों का जीवन हमेशा संकट में रहता है। श्री सौली और श्रमिक नेता रामदास मानव ने चूड़ी जुड़ाई मजदूरों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पहले राशन डीलर से मिट्टी का तेल जो नीले रंग का आता था, उसके स्थान पर अब बाजार मे जो सफेद रंग का मिट्टी का तेल मिल रहा है, उसमें एमटी ऑयल की मिलावट आ रही है, क्योंकि एमटी ऑयल का बाजार भाव कम है जबकि मिट्टी के तेल का भाव काफी ज्यादा है।
बाजार में मिल रहे उस मिट्टी के तेल का ज्वलन शीलता का जो व्यवहार है, वह मिलावट के कारण असामान्य होकर कभी थिनर अथवा स्प्रिट जैसा हो जाता है जिसके कारण चूड़ी जुड़ाई का कार्य करते समय आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि बाजार में जो मिलावटी तेल मिल रहा है, उस पर जांच करके कार्रवाई करें और नीले रंग का मिट्टी का तेल चूड़ी जुड़ाई श्रमिकों को उपलब्ध कराए जिससे इन घटनाओं को रोका जा सके।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।