Jaunpur News : विशेष प्रेक्षक, विशेष पुलिस व विशेष व्यय प्रेक्षक ने ली बैठक

Jaunpur News : विशेष प्रेक्षक, विशेष पुलिस व विशेष व्यय प्रेक्षक ने ली बैठक

जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के कार्यों की समीक्षा हेतु आयोग द्वारा नामित विशेष प्रेक्षक (सामान्य) अजय वी० नायक, विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह एवं विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टुटेजा ने कलेक्टेट सभागार में बैठक की।
इस मौके पर विशेष प्रेक्षक (सामान्य) द्वारा लोकसभा क्षेत्र जौनपुर और लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर में कुल मतदान केन्द्र एवं बूथ, कुल मतदाता, एपिक कार्ड एवं वोटर पर्चियों का वितरण, गत निर्वाचन का वोटिंग प्रतिशत, ईवीएम की कमिशनिंग, स्ट्रॉगरूम की सुरक्षा व्यवस्था, कार्मिको के प्रशिक्षण, रवानगी स्थल की तैयारियों, क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों की संख्या, वेब कास्टिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था, मॉक पोल, मॉडल बूथ, पिंक बूथ एवं सेल्फी प्वाइंट, मतगणना स्थल की तैयारियां, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी एवं एफएसटी द्वारा किये जा रहे धनराशि/मदिरा/ड्रग्स आदि के सीजर की कार्यवाही, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, कन्ट्रोल रूम व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित कार्यवाही, राजनैतिक दल/उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे व्यय आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मॉदड़ ने बताया कि जनपद में गत लोकसभा निर्वाचन में मतदान लगभग 56 प्रतिशत रहा है, इसकों और बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जनपद में घर आजा परदेसी कार्यक्रम चलाया गया है जिसके तहत दूसरे प्रदेशों में रह रहे लोगों को बीएलओ द्वारा आमंत्रण पत्र और वीडियो काल कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदाताओं को एपिक कार्ड एवं वोटर पर्चियों का वितरण कराया जा रहा है। मतदान हेतु आवश्यकतानुसार सभी कार्मिको को प्रशिक्षित किया जा चुका है। क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रहे।
बैठक में विशेष सामान्य प्रेक्षक ने निर्देश दिये कि सभी मतदाताओं को वोटर पर्चियों का समय से वितरण सुनिश्चित करा दिया जाए। मॉडल बूथों पर सेल्फी प्वाइंट्स इस प्रकार से बनाये जिससें मतदान में किसी भी प्रकार का व्यवधान न पड़े। सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए पर्याप्त शेड एवं बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों पर पैनी नजर रखी जा, ताकि सभी मतदातागण बिना किसी डर एवं भय के मतदान कर सके। जो भी मतदाता मतदान करने जायेंगे, उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्र के द्वारा मतदान करने दिया जाय।
विशेष पुलिस प्रेक्षक ने निर्देश दिये कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोग पर विशेष निगरानी रखी जाए। अराजक तत्वों के विरूद्ध तुरन्त कार्यवाही की जाए। सोशल मीडिया की सघन निगरानी करें और किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर तुरन्त प्रतिक्रिया किया जाए।
इस अवसर पर जौनपुर सदर 73-जौनपुर (सामान्य प्रेक्षक) सी०बी० बलात, 74-मछलीशहर (अ०जा०) (सामान्य प्रेक्षक) के० लीलावती, पुलिस प्रेक्षक देवव्रत दास, व्यय प्रेक्षक 74 मछलीशहर कृष्ण कुमार पी, व्यय प्रेक्षक मुण्डे राजेश बालाजी राव कुसुम सहित जनपद आजमगढ़ के लिए नामित प्रेक्षकगण और जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजयपाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्या, जॉइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent