एम्बुलेंस में महिला का हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

एम्बुलेंस में महिला का हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

परिजनों ने किया तारीफ
संतोष तिवारी
मैनपुरी। करहल लखनऊ की जीवनदायिनी 102 एम्बुलेंस सेवा एक बार फिर जच्चा-बच्चा की जीवन रक्षा करने में सफल रही। जनपद मैनपुरी के बरनाहल में मायके आयी ग्राम नगला भोपाल की महिला योग्यता प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। उन्हें एम्बुलेंस सेवा की तत्काल जरूरत थी।

इसकी सूचना मिलते ही 102 एम्बुलेंस के पायलट और ईएमटी उनके घर पहुंच गये। अस्पताल ले जाते समय बीच राह में ही ईएमटी को परिस्थिति देखते हुए महिला का प्रसव कराना पड़ा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सचिन सिंह और पायलट दिनेश चंद्र ने बताया कि उन्हें सुबह 102 के कॉल सेंटर से सूचना दी गई कि जनपद मैनपुरी के ग्राम नगला भोपाल क्षेत्र में रहने वाली योग्यता पत्नी दलवीर को प्रसव पीड़ा हो रही है और उन्हें जल्द से जल्द 102 एम्बुलेंस सेवा की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि यह सूचना मिलते ही वे प्रसूता के घर पहुंच गये। वे महिला को लेकर अस्पताल की ओर रवाना हो गये।

हालांकि, बीच राह में ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। ऐसे में ईएमटी सचिन सिंह ने एम्बुलेंस को रास्ते में रोककर महिला का सुरक्षित तरीके से प्रसव करवा दिया। जांच करने पर पता चला कि जच्चा-बच्चा दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं। इसके बाद ईएमटी ने जच्चा-बच्चा को बरनाहल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया।
इस संबंध में ईएमटी ने बताया कि परिजनों ने 102 एम्बुलेंस सेवा की जमकर सराहना की। वहीं, एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था के प्रोग्राम मैनेजर सचिन वर्मा और जिला प्रभारी महेंद्र प्रताप ने बताया कि 102 सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है और महिलाओं व दो साल के बच्चे के लिए तुरन्त मरीज को सेवा देती है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent