वाराणासी : महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों की डगर होगी मुश्किलों भरी

मयंक कश्यप
राजातालाब में परेशानी से दो-चार होंगे पंचकोशी यात्री
वाराणासी, राजातालाब, रोहनिया। रोहनिया सहित पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर शिवरात्रि पर्व पर निकलने वाले भक्तों के लिए इस वर्ष जगह-जगह राह आसान नहीं है। प्रथम पड़ाव कंदवा लगायत राजा तालाब जन्सा में कई जगह शिव भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

कंदवा में जहां पत्थर के बड़े-बड़े रोड़े सड़क पर बिखरे पड़े हैं वही सड़क के किनारे लॉकिंग ब्रिक के लिए गड्ढे खुदे हुए पड़े हैं। जगह-जगह पटरी पर गिट्टीया बिखरी हुई हैं। काशीपुर, देउरा और भीम चंडी में भी ऐसे ही हालात हैं। सबसे बड़ी समस्या राजातालाब में है जहां पंचकोशी परिक्रमा के यात्रियों को खुले नाले व ओवरब्रीज के राजातालाब बाजार में बीते वर्ष जुलाई से एनएचएआई द्वारा पंचक्रोसी मार्ग हाईवे क्रासिंग को अंडरपास बनाने के लिए बंद कर दिया है।

जिसके कारण क्षेत्रीय लोग आक्रोशित है जिसमे धनराज गुप्ता, दिलीप पटेल, श्रवण पटेल, राहुल, शिवा वर्मा, शुभम वर्मा आदि लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent