गुडविन दुनिया की क्वीन कही जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत अपने निभाए हर किरदार के लिए सुर्खियों में आते हैं। कंगना रनौत ने अपनी अगली फिल्म स्टेटस का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है।
इस नई तस्वीर में कंगना रनौत इंडियन एयर फोर्स की पायलट बनी नजर आ रही है। इतना ही नहीं कंगना के पीछे एक फाइटर प्लेन भी खड़ा दिखाई देता है तब ना कि यह नई फिल्म जांबाज फाइटर पायलट की कहानी है। इंडियन एयरफोर्स ने साल 2016 में महिलाओं को कॉम्बैट सर्विसेज में लेना शुरू किया है और तेजस ऐसी ही जांबाज महिला फाइटर पायलट की कहानी को बताता है।
आने वाली इस फिल्म के बारे में कंगना ने बताया कि “अक्सर वर्दी में हमारी महिला अधिकारियों की कुर्बानी पर हमारे देश में ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता। तेजस में मुझे ऐसी ही एक फिल्म एयरफोर्स पायलट बनने का मौका दिया जा रहा है, जो खुद से पहले देश को रखती है। मैं उम्मीद करती हूं कि हम इस फिल्म के माध्यम से आज के युवाओं में देशभक्ति की भावना को पैदा कर पाएंगे मैं इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित भी हूं।