मुश्किल वक्त में घबराने से ज्यादा फिट रहने के बारे में सोचें: अबू हुबैदा

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय पैरा शटलर अबू हुबैदा ने कोरोनावारयस महामारी से ​निपटने ​के लिए लोगों से अपील किया है कि इस समय घर से बाहरन निकले, लेकिन सिर्फ घर पर बैठे भी न रहें। उन्होंने बताया कि मैं घर पर बैडमिंटन खेल लेता हूं। कोई परेशानी होती है तो कोच गौरव सर से बात कर लेता हूं। इसके अलावा दिन में एक घंटे योगाभ्यास करता हूं। एक दिव्यांग शटलर होने के नाते सभी से कहना चाहता हूं कि मुश्किल वक्त में घबराने से ज्यादा फिट रहने के बारे में सोचें।

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय पैरा शटलर अबू हुबैदा ने कोरोनावारयस महामारी से ​निपटने ​के लिए लोगों से अपील किया है कि इस समय घर से बाहरन निकले, लेकिन सिर्फ घर पर बैठे भी न रहें।
उन्होंने बताया कि मैं घर पर बैडमिंटन खेल लेता हूं। कोई परेशानी होती है तो कोच गौरव सर से बात कर लेता हूं। इसके अलावा दिन में एक घंटे योगाभ्यास करता हूं। एक दिव्यांग शटलर होने के नाते सभी से कहना चाहता हूं कि मुश्किल वक्त में घबराने से ज्यादा फिट रहने के बारे में सोचें।

Previous articleरामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले कलाकार का निधन, पढ़िए पूरी खबर
Next articleभाग्य व शौर्य हमारे साथ, 5 कारण बचाएंगे हर हिन्दुस्तानी को