संतोष कुमार सिंह
वाराणसी। सुभासपा के राष्ट्रीय कमेटी ने शनिवार को एक बैठक कर आगामी जिला पंचायत व विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत उत्तर प्रदेश के संगठन में बड़ा उलटफेर किया। शशिप्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, के साथ साथ अतिरिक्त भदोही जिले का प्रभारी, मंडल अध्यक्ष रमेश राजभर को सहप्रभारी नियुक्त किया। इस पर भदोही समेत वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।
विधायक कैलाश नाथ सोनकर, छोटू श्रीवास्तव, संतोष राजभर युवा मंडल अध्यक्ष, सिद्धार्थ राजभर युवा अध्यक्ष, जगेश्वर राज, चंदन विश्वकर्मा, शिवलाल यादव, सरद सिंह बिनु, वंदना सिंह, सरिता सिंह राजपूत, राजेन्द्र पटेल, रवि सिंह पटेल, उमेश मिश्रा, गुलाब पटेल, बिनोद सिंह टीटी, गणेश चौहान, दिनेश देव आदि।

आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।