रोहनिया, वाराणसी। रोहनिया आराजी लाइन प्रधान संघ ने शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी को पत्रक दिया। मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों दरेखूँ गांव के सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन वितरण को लेकर विवाद हो गया था।अधिकारियों ने बताया था कि विवाद होने का कारण राशन धटतौली था। हालांकि गल्ले की दुकान को निरस्त कर दिया गया था। इस बाबत जांच के लिए एडीओ पंचायत रविन्द्र सिंह को दिया गया था।
जांच के दौरान एडीओ पंचायत ने प्रधान प्रतिनिधि पर शिकायत कर्ताओं द्वारा एससी एसटी का मुकदमा के मामले में फसाने का आरोप एडीओ पंचायत ने प्रधान प्रतिनिधि डॉ. सुबाष राजभर लगाया और ब्लॉक पर ग्राम सचिवों समेत कार्य बहिष्कार किया था। जिसकी जानकारी प्रधान प्रतिनिधि डॉ सुबाष राजभर को होते ही एडीओ पंचायत के आरोप को गलत बताते हुए प्रधान संघ के साथ सीडीओ को पत्रक दिया और अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया।
वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह और एडीओ पंचायत रविन्द्र सिंह द्वारा जांच प्रक्रिया में हिला हवाली कर मामले को पूरी तरह से दबाने का प्रयाश किया जा रहा है। सीडीओ को पत्रक देने में प्रधान संघ अध्यक्ष तेजनाथ पटेल, गोपाल यादव, गौरीशंकर, अमलेश कुमार पटेल, पारसनाथ, सुभाष राजभर आदि प्रधान मौजूद थे।