एसबीआई के जन सुविधा केन्द्र संचालक पर केसीसी के नाम पर घोटाला करने का आरोप

एसबीआई के जन सुविधा केन्द्र संचालक पर केसीसी के नाम पर घोटाला करने का आरोप

तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व एससी/एसटी का मामला दर्ज
जयेश बादल
ललितपुर। अपने इलाके में जन सुविधा केंद्र संचालित कर इलाके के आदिवासी सहरिया जनजाति के लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर करीब 60 से 70 लाख रुपए की हेराफेरी करने वाले धोखेबाज के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और एससीएसटी की धाराओं में मामला पंजीकृत किया है। बताया गया है कि तथाकथित आरोपी भरोसेमंद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कियॉस्क ब्रांच खुलकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का काम कर रहा था। जिसके तहत उसने अपने इलाके के बिना पढ़े लिखे आदिवासी सहरिया जनजाति के लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके साथ छलावा करते हुए गबन करने का काम किया है।

हालांकि करीब 2 महीने से केंद्र संचालक अपनी दुकान बंद कर फरार बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बार क्षेत्र के स्थानीय कस्बा में ग्राम लड़वारी निवासी बृजेंद्र सिंह परमार पुत्र अर्जुन सिंह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का जन सुविधा केंद्र (क्युसोप) खोलकर इलाके के लोगों को जन सुविधा देने के नाम पर ठगी का काम कर रहा था। इस जन सुविधा केंद्र के संचालक बृजेंद्र सिंह परमार ने अपने इलाके के एक दर्जन से अधिक आदिवासी सहरिया जनजाति के लोगों को ऊंचे ऊंचे सपने दिखाकर उनकी जमीनों का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद करीब 7 वर्ष पूर्व से ही उक्त जन सुविधा केंद्र संचालक इलाके के करीब डेढ़ दर्जन आदिवासी जनजाति के सहरिया को अपना निशाना बना चुका है।

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर उनसे अंगूठा निशानी लगवा अब तक करीब 60 से 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ठगी कर चुका है। इस बात की जानकारी उन लोगों को तब हुई जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच बांसी से उनके पास वसूली के नोटिस जारी किए गए तब उनके होश उड़ गए। जिसके बाद उन्होंने थाना बार पुलिस को तहरीर देकर मामले में कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई। थाना बार पुलिस ने ग्राम लड़वारी निवासी गणेशा सहरिया पुत्र स्वर्गीय भैरों सहरिया की तहरीर पर केंद्र संचालक बृजेंद्र सिंह परमार के खिलाफ 420 406 504 506 तथा 3(2)5 द ध एससी एसटी एक्ट में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी तालबेहट को सौंपी गई है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रहे: जिलाधिकारी

Free OPD on World Arthritis Day (Wednesday, 12 October 2022): Durga City Hospital & Trauma Center | Address: Naiganj, Prayagraj Road, District Jaunpur | Contact: 9519842524, 9621082524, 9651442524, 9918777964 Tearful tribute on the death of former Chief Minister of Uttar Pradesh and Patron of Samajwadi, respected Mulayam Singh Yadav: Vivek Yadav (SP leader), Jaunpur

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent