बारिश के बाद सड़कें लबालब, कालोनी से लेकर सड़क तक में जलभराव

बारिश के बाद सड़कें लबालब, कालोनी से लेकर सड़क तक में जलभराव

पेड़ से लेकर होर्डिंग तक गिरे, बिजली ने भी किया परेशान
शुभम जायसवाल
लखनऊ। बारिश की वजह से रविवार को एक फिर लखनऊ की सड़कें लबालब हो गई। बारिश ने नगर निगम, एनलडीए और लोक निर्माण विभाग की तरफ से बनाई गई सड़कों की पोल खोल दी। बारिश की वजह से लोगों का जन- जीवन पूरी तरह से अस्त- व्यस्त हो गया। इस दौरान कई इलाकों में बिजली कटौती भी रही। बारिश की वजह से लेसा में फॉल्ट की संख्या बढ़ गई। पूरे दिन में 50 से ज्यादा इलाकों में पानी भर गया। पकरी का पुल, फैजुल्लागंज, जानकीपुरम विस्तार, ईस्माइलगंज, आलमबाग, अलीगंज, विकास नगर, ठाकुरगंज, गोमती नगर विस्तार, पारा समेत कई इलाकों में लोग जलभराव से परेशान रहे।

जानकीपुरम निवासी राज बहादुर सिंह ने बताया कि नगर निगम के जिम्मेदारों को फोन किया गया तो करते रहे लेकिन कोई तत्काल मदद नहीं मिल पाई। नालियां साफ न होने से राम कथा पार्क से लेकर ईको गॉर्डन तक जलभराव की स्थिति बनी रही। लेखराज खजाना से लेकर चांसलर क्लब तक एक तरफ का रास्ता जर्जर होने से वहां हर तरफ पानी भर गया। पास से ही नाले का भी गंदा पानी उफना कर सड़क पर बहने लगा। आशियाना निवासी अभिनव शर्मा ने बताया कि सड़कों पर पानी भर गया है। स्थिति यह है कि 24 घंटे बारिश होती रही तो घरों में पानी भी घुस जाएगा। उन्होंने बताया कि बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

इसके अलावा हजरतगंज, नरही समेत कई इलाकों में पानी की समस्या रही। सुरेन्द्र नगर में घर के अंदर तक सीवर का पानी चला गया है। बारिश की वजह से यह दिक्कत हुई है। पूर्व्र पार्षद आरपी सिंह ने बताया कि इसको लेकर शिकायत की गई है लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकल पाया है। गोमती नगर विस्तार लक्ष्मी मार्केट में के आस-पास पानी भर गया है। यहां रहने वाले स्थानीय निवासी हितेश सिंह ने बताया कि बाइक और कार निकालने में लोगों को परेशानी हुई। इसके अलावा ईस्माइगंज द्वितीय वार्ड के पटेल नगर, हरिहर नगर, सुरेन्द्र नगर समेत कई इलाकों में पानी भरने से लोगों की परेशानी बड़ी। हरिहर नगर में बारिश के कारण सीवर चोक भी हो गया।

यहां भी हुआ है भराव
जानकीपुरम विस्तार, रामनगर, पारा, बाजारखाला, मवैईया अंडरपास, डालीगंज, महानगर करामत मार्केट के पास, लेबर कॉलोनी, नंदाखेड़ा, पटेल नगर, पेपर मिल कॉलोनी, चिनहट, राजाजीपुरम, छुइयापुरवा, शिव लोक कॉलोनी-खदरा, जीवन प्लाजा, विजय खंड, विभूति खंड, ओमनगर, हरनापुर चौराहा, मुलायम नगर, मायाखेड़ा, अल्मास सिटी, कांशीराम कॉलोनी, जलालपुर तालाब, कंचना बिहारी मार्ग, कमता, केशव विहार, कन्हैयानगर।

बिजली ने भी किया परेशान
बारिश के साथ बिजली भी कटने लगी है। गोमती नगर विस्तार सेक्टर छह, निराला नगर, इंदिरा नगर सेक्टर 14, तकरोही, नीलमथा समेत कई इलाको में सुबह से बिजली का आना-जाना लगा रहा। 1912 में कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि उनके यहां सुबह से बिजली कटौती को लेकर करीब 500 से ज्यादा फोन आ चुके है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent