पंकज चौधरी
पिंडरा, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के विकास खण्ड में विभिन्न गांवों में सामाजिक संस्थाओं व गणमान्य लोगों द्वारा असहायों को राशन देकर इस महामारी में मरहम लगाने की कोशिश की जा रही है। रविवार को फूलपुर थाने से सम्बद्ध प्रभारी चौकी करखियाव आरपी सिंह की मौजूदगी में परासरा गांव में वर्षा नेत्रालय फुलपुर, सामाजिक संगठन व गणमान्य लोगों की मदद से 120 जरूरतमन्दों को सोशल डिस्टेंसी के बीच राशन किट का वितरण किया गया।
वहीं तहसील प्रशासन द्वारा बाबतपुर के पुरबपुर ग्राम व खरगपुर में ग्राम प्रधान की सूचना पर निराश्रित व असहाय व्यक्तियों को कानूनगो लालमणि, लेखपाल सादिया मंजूर व राजेश यादव द्वारा 35-35 असहाय लोगों को राशन किट का वितरण किया गया। इस बाबत तहसीलदार रामनाथ ने बताया कि तहसील पिंडरा अंतर्गत ग्रामसभाओं में अब तक कुल 2500 लोगों को मोदी राशन किट वितरित किया जा चुका है। इस अवसर पर डा. वीरेंद्र विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान रामाश्रय मिश्रा, जितेंद्र दुबे, महेंद्र विश्वकर्मा, पिंटू पटेल, भैया लाल, अजय यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।