वाराणसी। कैलाश मठ आश्रम के तत्वावधान में एक बैठक हुई जहां मानस मण्डल, कैलाश मठ, महिला मण्डल सहित मठ से जुड़े समस्त भक्तों की उपस्थिति रही।
इस मौके पर बताया गया कि आगामी महाशिवरात्रि पर कैलाश मठ विरदोपुर-महमूरगंज में 108 नर्मदेश्वर शिवलिंग द्वारा महाशिवार्चन का भव्य आयोजन सुनिश्चित हुआ है। उक्त अनुष्ठान की भव्य तैयारी के लिये कैलाश पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी आशुतोषानन्द जी महाराज के मार्गदर्शन में यह बैठक हुई। इस दौरान बताया गया कि आगामी 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन शिवार्चन के बाद भण्डारा होगा। साथ ही गाजे-बाजे के साथ शव विवाह की भव्य शोभायात्रा भी निकाली जायेगी
इस अवसर पर व्यवस्था प्रमुख स्वामी राघवानन्द गिरी जी महाराज, स्वामी अनन्तानन्द पुरी जी महाराज, लाला जी चाण्डक्य अध्यक्ष महेश्वरी सेवा संस्थान वाराणसी, आरपी सिंह सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी, मांगी लाल शारडा, कृष्ण कुमार सोमानी सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।