पुलिस ने डीडीयू जंक्शन से पकड़ा सोना, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

पुलिस ने डीडीयू जंक्शन से पकड़ा सोना, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

दीपक कुमार
चंदौली। राजकीय रेल पुलिस और आरपीएफ ने सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7/8 से तस्करों को पकड़ा। उनके पास से मिले बैग में छह किलो 64 ग्राम सोना बरामद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तकरीबन दो करोड़ 61 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्करों के पास सोने की खरीद-फरोख्त संबंधी कागजात नहीं थे। जीआरपी ने कस्टम विभाग को पूरे मामले की जानकारी दे दी है।

पीड़िता के घर जाकर दर्द बांटेंगी महिला सिपाही

जक्शन की सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ टीम सोमवार को प्लेटफार्मों पर जांच अभियान चला रही थी। प्लेटफार्म संख्या 7/8 के पश्चिमी छोर पर दो संदिग्ध युवक नजर आए। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से मिले बैग में छह किलो 64 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत तकरीबन दो करोड़ 61 लाख रुपये आंकी जा रही है। जीआरपी के अनुसार तस्कर सोने की खेप कलकत्ता से लेकर दिल्ली जा रहे थे।

यूपी में 100 महिला रोडवेज बस चालकों की होगी भर्ती

बताया कि दिल्ली में उनका कारखाना है जहां से वे सोने की सप्लाई करते। टीम में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अशोक कुमार दुबे, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ संजीव कुमार, डीपी यादव, अनिल कुमार चौरसिया, रामविलास, अभिषेक पांडेय, हरिमोहन यादव, रविंद्र नाथ, रजनीश सिंह, प्रभुनाथ यादव, डी पी यादव, पवन कुमार, अच्छेलाल यादव आदि शामिल रहे।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent