मुस्ताक आलम
लोहता, वाराणसी। स्थानीय थाने में शान्ति समिति की बैठक हुई जहां अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह और उपजिलाधिकारी सदर महेंद्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्तण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इससे बचने के लिए रमजान के दौरान घरों में ही नमाज अदा करें। लॉक डाउन के नियमों का पालन करें।
वनवासियों की सेवा में जुटे समाजसेवी, वनवासियों को कराया भोजन
एडीएम प्रशासन व आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण ने लोहता थाने में फिजिकल डिस्टेंसिग के साथ संभ्रांत व्यक्तियों, प्रधान, मुस्लिम वर्ग के लोगों के साथ बैठक करके रमजान पर चर्चा किया। साथ ही कहा कि लॉक डाउन के दौरान लोगों को बेवजह घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है। ऐसे में रमजान के दौरान लोग मस्जिदों की बजाए घरों में नमाज अदा करें।
अधिकारियों ने लोगों से जरूरी सुझाव भी मांगे। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक पांडेय, लोहता थानाध्यक्ष राकेश सिंह, ग्राम प्रधान महमूदपुर सरवर अंसारी, भाजपा नेता गणेश सिंह, इम्तियाज फारूकी प्रधान लोहता, रमाकांत शुक्ला ब्यास, ओम प्रकाश शर्मा, इकबाल, जाकिर, मतीन, संजय सिंह, मैजुद्दीन, दीन मोहम्मद आदि लोग शामिल रहे।

आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग डेढ़ करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।
#jaunpurcorona, #jaunpurnewstoday, #jaunpurcoronavirus, #jaunpurdm, #dmjaunpur, #jaunpurlatestnews, #jaunpurnewscorona, #jaunpurshahipul, #jaunpurnewstodayinhindi, #jaunpurnews, #jaunpurcrimenews, #jaunpurjunction, #jaunpur ki news, #jaunpur news live, #jaunpur news school, #jaunpur news video, #jaunpur up, #सुमित कुमार झां रूमित, #jaunpur university, #jaunpur city, #jaunpur samachar, #jaunpur breaking news, #jaunpur city station, #jaunpur cinema, #jaunpur current news, How to, c o jaunpur, c m o jaunpur, c d o jaunpur, t d c jaunpur, co jaunpur, jaunpur district, jaunpur distance, jaunpur dm number, jaunpur district court, jaunpur history, jaunpur hotel, facebook, youtube, gmail, amazon, google, google translate, google maps, netflix, translate, news,