वाराणसी में लगा एक दिवसीय होप फॉर होपलेस शिविर

वाराणसी में लगा एक दिवसीय होप फॉर होपलेस शिविर

रामजी जायसवाल
वाराणसी। प्रेडिक्टिव होम्योपैथी वाराणसी के तत्वावधान में वर्ष 2016 से प्रत्येक चार माह पर लगने वाला एक दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। सुबह 9 बजे से लगे शिविर में केवल पुराने मरीज ही देखे गये।तुलसी गार्डेन महमूरगंज (रिलायंस पेट्रोल पंप के पास) में लगे शिविर में कुल 400 पुराने मरीज देखे गये। यह जानकारी देते हुये डा. धनन्जय ने बताया कि शिविर के पहले पुराने सभी मरीजों का पंजीकरण किया गया। साथ ही यह भी बताया कि शिविर में देश के विभिन्न प्रदेशों के अलावा उत्तर प्रदेश के तमाम चिकित्सकों ने सहभागिता निभाई सभी मरीजों से पूछताछ करके दवा देते हुये उचित परामर्श दिया गया।

लखनऊ गर्ल की दबंगई मामले में पुलिस भी फंसी

साथ ही बताया गया कि अगला शिविर जनवरी 2022 में लगेगा जिसकी तिथि, समय और स्थान के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी। होप फॉर होपलेस नामक शिविर में डा. तन्मय विजयकर, डा. आसिफ, डा. अनुपम, डा. विनय, डा. एसबी चौहान, डा. आरजे पाल, डा. अवधेश सहित तमाम चिकित्सक मौजूद रहे। अन्त में डा. धनन्जय ने समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार जताया।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

 

 

 

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent