शहर के विभिन्न हिस्सों में चैती छठ पूजा का हुआ आयोजन
शहर के विभिन्न हिस्सों में चैती छठ पूजा का हुआ आयोजन
ग्रुरूग्राम। प्रत्येक वर्ष चैती छठ की शुरुआत चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि से होती है। नहाय-खाय के साथ चैती छठ शुरुआत के बाद रविवार को चैती छठ पूजा के पर सूरत नगर फेस दो मैं भगवान सूर्य नारायण मंदिर पर अष्टजाम का आयोजन किया गया। साथ ही गुरुग्राम में लक्ष्मण विहार शक्ति पार्क में छठ पूजा का आयोजन हआ। 14 अप्रैल को डूबते सूर्य को शाम में अर्घ्य देने का है। इस शुभ समय के दौरान सूर्य को जल अर्पित करते हैं। इसके बाद अगले दिन यानी 15 अप्रैल को सूर्य अर्घ्य के साथ चैती छठ पर्व का समापन होगा। इस दिन महिलाएं उगते सूर्य अर्घ्य देती हैं। शहर के गण्यमान् लोगों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर व पुजा में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर रामरतन यादव, विपिन जायसवाल, शेखर सिंह, मनोज मेहता, विमल कामत, रंजीत शर्मा, प्रभात रंजन, अनिल गुप्ता, हरेराम कुशवाहा, सीताराम, अनिल गुप्ता, संजीत कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।