बहराइच के पयागपुर में गरजे नरेन्द्र मोदी

बहराइच के पयागपुर में गरजे नरेन्द्र मोदी

कहा- आपका एक वोट यूपी सहित पूरे भारत को बनायेगा मजबूत
अब्दुल शाहिद
बहराइच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समृद्ध यूपी के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। उन्होंने कांग्रेस और सपा पार्टी और परिवार वाद की राजनीति पर जमकर हमला बोला। बहराइच के पयागपुर विधानसभा के शिवदहा मोड़ स्थित मैदान में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी देर में पहुंचे। इसके लिए उन्होंने जनता से क्षमा मांगते हुए कहा कि मणिपुर से आने ने काफी देर हुई।

इसके बाद प्रधान मंत्री ने अवधी भाषा में बहराइच के गौरव महाराजा सुहेलदेव, श्रावस्ती को बौद्ध तपोस्थली, बलरामपुर को महापरेश्वरी देवी और गोंडा को देवबख्श की धरती बताए हुए नमन किया।जनता का सैलाब बता रहा किस ओर है जनता का आशीर्वाद’उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यहां जो दृश्य दिख रहा है, वह भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए आई है। उन्होंने कहा कि बहराइच से उनका लगाव है। बीते वर्ष ही महाराजा सुहेलदेव के स्मारक निर्माण का उद्घाटन करने का अवसर मिला। साथ ही उनकी विशाल प्रतिमा भी बनाई जा रही है। प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि विश्व में उथल पुथल मची हुई है कि कल क्या होगा। ऐसे में भारत को ताकतवर रहना चाहिए। सशक्त भारत पूरी मानवता के लिए है जरूरी। इसके लिए आप सभी के सहयोग से सशक्त भारत का होना पूरी मानवता को सुरक्षा मुहैया करा सकती है। मोदी ने कहा कि समृद्ध भारत के लिए समृद्ध यूपी की जरूरत है। ऐसे में सभी लोग भाजपा को मतदान करके समृद्ध यूपी बनाने में सहयोग करें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास के रास्ते खोलने के लिए डबल इंजन की सरकार बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने 2014 से 2017 के बीच घोर परिवार वाद की राजनीति देखी। सबको परेशानी हो रही थी। किसी की जमीन तो किसी के हक को मारा जाता था। लेकिन अब उन्हें सत्ता में नहीं आने देना है। मोदी ने कहा कि आपका एक एक वोट भारत को मजबूती प्रदान करेगा। ऐसे में सभी लोग भाजपा को वोट करके परिवारवाद, माफियावाद को खात्मे में सहयोग करें। बोले कि जिस तरह स्कूल और थाने में ढीला अध्यापक तथा दरोगा बुरा लगता है। उसी तरह प्रदेश को बेहतर चलाने के लिए मजबूत नेतृत्व बहुत जरूरी है। इस दौरान सांसद बृजभूषण शरण सिंह, कीर्ति वर्धन सिंह, बहराइच सांसद अक्ष्यावर लाल गोंड, विधायक सुभाष त्रिपाठी, सुरेश्वर सिंह, अनुपमा जायसवाल, सरोज सोनकर, पलटू राम, अरुणवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, गौरव वर्मा समेत मंडल के सभी विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार यूपी की जनता जीत का चौका लगाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014, 2017, 2019 और अब 2022 में जनता जीत दिलाएगी। डर उनको लग रहा जो निर्दोषों को सता रहे। जनसमूह को सम्बोधित करते हुए प्रधान मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार से डर उनको लगा रहा है जो निर्दोषों को सताते थे, साथ ही उनका हक खाते थे। बाकी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के रास्ते पर चल रही है। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पुराने परिवार वादी पार्टी की सरकार ने समय खराब बना दिया। जिसे अब भाजपा की योगी सरकार बेहतर बना रही है। ऐसे में टफ टाइम के समय टफ लीडर की आवश्यकता प्रदेश को है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent