मोनिका पाण्डेय को मिला कुलाधिपति स्वर्ण पदक

मोनिका पाण्डेय को मिला कुलाधिपति स्वर्ण पदक

बनारस के अभिषेक कुमार को मिला स्वर्ण पदक
रविन्द्रनाथ सिंह
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज का 16वां दीक्षान्त समारोह सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने की। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो0 रमाशंकर दुबे कुलपति गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय गांधीनगर ने दीक्षान्त भाषण दिया। विभिन्न विद्याशाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 21 स्वर्ण पदक प्रदान किये गये जिनमें 10 स्वर्ण पदक छात्रों तथा 11 स्वर्ण पदक छात्राओं को दिये गये। समारोह में सत्र दिसम्बर 2020 तथा जून 2021 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण लगभग 19151 हजार शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की गयी जिसमें 11225 पुरूष व 7926 महिला शिक्षार्थी हैं।

समारोह की अध्यक्षता करते हुये कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सभी मेधावी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये आशीर्वाद प्रदान किया। श्रीमती पटेल समारोह में राजभवन से आनलाइन जुड़ी थीं। उन्होंने विश्वविद्यालय उपाधि डिजीलॉकर का आनलाइन उद्घाटन किया। दीक्षांत भाषण देते हुए मुख्य अतिथि प्रो. रमाशंकर दुबे कुलपति गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय गांधीनगर ने कहा कि शिक्षा आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने समारोह में शामिल शिक्षकों एवं मेधावी छात्रों से आग्रह किया कि सभी मिल-जुलकर एक ऐसा वातावरण और व्यवस्था विकसित करें जिसमें सबको अपने कर्तव्य को पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करने का अवसर मिले। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत को एक सशक्त ज्ञान आधारित राष्ट्र बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने स्वागत भाषण तथा विश्वविद्यालय के गत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये कहा कि शिक्षा के प्रसार तथा कार्यक्रमों की गुणवत्ता उन्नयन हेतु विश्वविद्यालय कृत संकल्पित है। इस दिशा में प्रयास करते हुये आगामी सत्र से ‘‘डिजिटल लिटरेसी, कर्मकाण्ड तथा ज्योतिष तथा दिव्यांगों के सशक्तिकरण हेतु ‘आटिज्म’ (स्वालीनता) जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों में शैक्षिक कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय अध्ययन केन्द लखनऊ की एम0ए0 योग की छात्रा मोनिका पाण्डेय को दिया गया। विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक इस बार स्नातकोत्तर वर्ग में विद्याशाखाओं के 6 टापर्स को दिये गये। इसके अतिरिक्त मानविकी विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक गौतम बुद्ध महाविद्यालय फूलपुर प्रयागराज अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एम0ए0 (अंग्रेजी) के छात्र राजेश ओझा, समाज विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक उपरदहा डिग्री कालेज, उपरदहा, प्रयागराज अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एम0ए0 (समाजशास्त्र) के छात्र अमरदीप तिवारी, प्रबन्धन अध्ययन विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, शिवहर्ष किसान पी0जी0 कालेज, बस्ती अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एम0काम0 की छात्र विशाल ठकुराई, शिक्षा विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, हरीश चन्द्र पी0जी0 कालेज वाराणसी अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एम0ए0 (शिक्षाशास्त्र) की छात्रा प्रियंका सिंह, विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, जी0एस0ए0 कालेज आफ एजूकेशन आगरा अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एम0एस0सी0 (बायोकेमिस्ट्री) के छात्रा वारिशा कादरी तथा स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, क्षेत्रीय अध्ययन केन्द लखनऊ की छात्रा मोनिका पाण्डेय को दिया गया। इसी प्रकार स्नातक वर्ग में विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक इस बार विद्या शाखाओं के 6 टापर्स को दिया जायेगा।

इसके साथ ही मानविकी विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, श्री बाबा साधवराम महाविद्यालय, कोईनहां बरसरा खालसा, आजमगढ़ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बी0ए0) की छात्रा अंकिता यादव, समाज विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, रामलगन महाविद्यालय, जमालपुर घोसी, मऊ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बी0ए0) की छात्र विवेक यादव, प्रबन्धन अध्ययन विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, रामनगीना किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय जखनियां गाजीपुर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बी0काम0) की छात्र कुशाग्र पटेल, कम्प्यूटर एवं सूचना विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, कृष्ण सुदामा महाविद्यालय, मरदापुर सादात गाजीपुर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बी0सी0ए0) के छात्र रजत राय, शिक्षा विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, चौधरी तुलसी राम यादव महाविद्यालय तुलसीनगर प्रयागराज अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बी0एड0) की छात्र नवल किशोर पाण्डेय व विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, श्री केदार फौजदार महाविद्यालय गुरैनी गाजीपुर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बी0एस0सी0) की छात्रा काजल जायसवाल को प्रदान किया गया। इस बार 8 मेधावी शिक्षार्थियों को दानदाता स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। दानदाता स्वर्ण पदकों में सुशील प्रकाश गुप्ता स्मृति स्वर्ण पदक हरीश चन्द्र पी0जी0 कालेज वाराणसी अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एम0ए0 (शिक्षाशास्त्र) की छात्रा प्रियंका सिंह, बाबू ओम प्रकाश गुप्त स्मृति स्वर्ण पदक, देव इन्द्रावती महाविद्यालय कटेहरी अम्बेडकरनगर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत बी0एड0 की छात्रा आकांक्षा मौर्या, श्री कैलाशपत नेवेटिया स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्र वाराणसी से पंजीकृत एम0बी0ए0 की छात्रा प्रीति कुमारी, अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक स्नातक वर्ग में देवी श्यामरथी महिला महाविद्यालय बरसरा खालसा अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बी0ए0) की छात्रा आरती यादव तथा एम0ए0 राजनीति शास्त्र में कृष्ण सुदामा महाविद्यालय मरदापुर सादात गाजीपुर से पंजीकृत छात्रा सरिता कुमारी को दिया गया। इसके साथ ही प्रो0 एम0पी0 दुबे पर्यावरण/गांधी चिन्तन एवं शान्ति अध्ययन उत्कृष्टता स्वर्ण पदक, रामस्वरूप ग्रामोद्योग स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात, अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत बी0ए0 के छात्र आयुष त्रिवेदी तथा प्रो0 एम0पी0 दुबे दिव्यांग मेघा स्वर्ण पदक श्री रमाशंकर बालगोपाल महाविद्यालय देवकली गाजीपुर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एम0ए0 अंग्रेजी के छात्र अभिषेक कुमार नरपतपुर चौबेपुर वाराणसी को दिया गया। महान राष्ट्रकवि सोहन लाल द्विवेदी स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्र गोरखपुर से पंजीकृत एम0ए0 (हिन्दी) के छात्र आशीष आनन्द को दिया गया। समारोह का संचालन प्रो0 विनोद गुप्ता एवं डा. श्रुति ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान समारोह में भारत स्काउट एण्ड गाइड इण्टर कालेज के छात्रों को पुस्तकें एवं बैग प्रदान किया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो0 आर0एस0 दुबे एवं कुलपति प्रो0 सीमा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। दीक्षान्त समारोह का आफलाइन के साथ ही आनलाइन संचालन किया गया। विश्वविद्यालय के 12 क्षेत्रीय केन्द्रों एवं 1200 अध्ययन केन्द्रों पर यू-टयूब के माध्यम से इसका प्रसारण किया गया।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

 renatus nova capsule uses in hindi, renatus nova customer care number, renatus nova capsules price in punjab, renatus nova company wikipedia, renatus nova company profile, renatus nova result, renatus nova distributor id, renatus nova dosage, renatus nova details in hindi, renatus nova dose, renatus nova diabetes, renatus nova dp price, renatus nova disadvantages, renatus nova effects, renatus nova user video experience, renatus nova flipkart, renatus nova for diabetes, is renatus nova good for piles, renatus nova how to use, renatus nova hindi, renatus nova helpline number, renatus nova head office contact number, renatus nova in hindi, renatus nova www.com, renatus nova youtube, renatus nova capsule review, renatus nova 600, renatus nova about, renatus nova on amazon, about renatus nova in hindi, seo about us page, seo about us, seo about page, seo about description, about seo in digital marketing, amazon prime, amazon prime video, amazon customer care number, amazon customer care number lucknow, amazon selleramazon india, amazon about information, how to earn money online, how to earn money online in india for students, how to earn money from instagram, how to earn money online without investment, how to delete instagram account, how to deactivate instagram account

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent