मुस्ताक आलम वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र राजातालाब जक्खिनी मायके जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा बेटा बाल बाल बच गया। दुर्घटना राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जक्खिनी के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार मीना विश्वकर्मा उम्र 46 वर्ष पत्नी सुरेश विश्वकर्मा बहेड़वा मिर्जामुराद की निवासिनी थी। बेटे सावन विश्वकर्मा के साथ मायके चुनार मिर्जापुर जा रही थी।
बाइक सवार दोनों लोग राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जक्खिनी के पास पहुंचे थे कि दूसरी तरफ से आ रहे ट्रैक्टर से दुर्घटना हो गई। ट्रैक्टर पर ईट लदा हुआ था। दुर्घटना का कारण सड़क में बना गड्ढा बताया जा रहा है। गड्ढे के कारण बाइक चालक असंतुलित हो गया और बाइक समेत गिर पड़ा। महिला दाहिने तरफ गिरी जबकि बेटा बाई तरफ गिरा। ट्रैक्टर के पहिए के जद में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची जक्खिनी चौकी की पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। जबकि महिला के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।