गाजीपुर। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए आज पूरा देश प्रभावित है, जिसमें युवा नेता गरीबों के मसीहा वरुण कुमार पाण्डेय (केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड सदस्य) व अजीत जायसवाल, और हिंदु युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व से आज 54वें दिन सामुदायिक हास्पिटल सैदपुर में प्रवासी मजदूरों भाईयों को (पानी, बिस्किट, ग्लूकोज, इलेक्ट्रिक पाउडर इत्यादि वितरण किया जा रहा है, और वरुण कुमार पांडेय जी की टीम इसी तरह अनेकों विधानसभा में निस्वार्थ सेवा कैंप द्वारा कर रहे है। इसमें हर समय शुभम सिंह जी द्वारा पुरी निष्ठापूर्वक हर उस व्यक्ति को दिया जा रहा है जो पैदल या किसी साधन से अपने गांव के तरफ चल दिए है।
हिंदु युवा वाहिनी के पूरे सदस्य और वरुण कुमार पांडेय यूथ ब्रिगेड की पूरी टीम जोरों शोरों से लगकर कार्य कर रहे हैं। साथ में मास्क, और सेनिटायजर भी वितरण कर रहे है। सैदपुर में सबसे मजबूत टीम इस लाक डाउन में आगे आ रही है। साथ सहयोगी टीम सदस्य मोहित मिश्रा, बृजेश कुशवाहा, सूरज मोदनवाल, अमित राठौड, आशीष लोहिया, आंनद जायसवाल,सूरज बरनवाल, शिवम, राहुल विश्वकर्मा, शुभांशु, हिमांशु राजन, राहुल सोनकर, किशन पांडेय, नीलमणि, भोला गुप्ता, सत्यम, कौशल, सौरभ, सागर, जीतलेश अभिषेक, अमरदीप, अरविंद, प्रदीप गुप्ता इत्यादि कार्यकर्ता प्रतिदिन अपना निस्वार्थ सेवा देते हैं और साथ ही साथ लोगों से यह निवेदन करते हैं कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का का प्रयोग करें।