यूपी में माफियाराज खत्म, अब तो योगीराजः अमित शाह

यूपी में माफियाराज खत्म, अब तो योगीराजः अमित शाह

बुआ-बबुआ की पार्टियां जातिवादी, सिर्फ एक जाति के लिये हुआ काम

गृह मंत्री अमित शाह ने सपा की बतायी नयी परिभाषा एबीसीडी

शिवसागर दूबे/जयशंकर दूबे
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिशन पूर्वांचल को धार देने के लिए सुल्तानपुर के आवास विकास मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेगी। इस दौरान मंच पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, सांसद मेनका संजय गांधी व सुब्रत पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. आरए वर्मा सहित जिले के जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। आवास विकास के मैदान में विशाल जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि बुआ-बबुआ की पार्टियां जातिवादी पार्टियां है।

बहन जी आती हैं तो एक जाति का काम करती हैं. अखिलेश आते हैं तो दूसरी जाति का काम करते हैं। मोदी जी एवं योगी जी आते हैं तो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास होता है। उन्होंने कहा 2014, 2017 और 2019 में हम जीते हैं 2022 में भी भाजपा जीत का चौका लगाएगी। श्री शाह ने कहा उत्तर प्रदेश के सामने दो विकल्प हैं। एक तरफ कांग्रेस-सपा-बसपा तीनों इकट्ठा होकर आ जाए तब भी हमें कोई परेशानी नहीं है। यह सब तुष्टीकरण करने वाली जातिवादी पार्टियां कभी भी उत्तर प्रदेश का कल्याण व विकास नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि क्या बुआ-बबुआ के सरकार ने गरीबों के घर बिजली दी जनता की आवाज आई नहीं। उन्होंने पूछा जनता से क्या गैस कनेक्शन मिला, क्या आपको घर मिला, क्या आपको 5 लाख का आयुष्मान कार्ड मिला जनता ने कहा नहीं-नहीं। उन्होंने कहा मोदी- योगी सरकार ही इस तरह के काम गरीबों के लिए कर सकती है और की है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की एबीसीडी उल्टी थी। उनके लिए ए का मतलब अपराध और आतंकवाद, बी का मतलब भाई-भतीजावाद, सी का मतलब करप्शन और डी का मतलब दंगा। इनसे आप विकास की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

अभी-अभी उन्होंने कहा कि अभी-अभी एक इत्र के समाजवादी व्यापारी पकड़े गए हैं। अखिलेश जी को बहुत टेंशन हो रही है। क्यों रेड डालते हो। समाजवादी व्यापारी के घर से ढाई सौ करोड़ रुपए नगद पकड़ा गया मोदी जी ने तो तय किया है कि भ्रष्टाचार करने वालों की आना पाई वसूल कर गरीबों के खजाने में भरा जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद पूरी तरह से नेस्ताबूद हो गया है और अब वहां पर विकास की बयार जारी है। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में 24 घंटे बिजली देने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने सुल्तानपुर के विकास के तमाम कार्यो को गिनाते हुए कहा 40 साल पुरानी चीनी मिल का विस्तार और जिर्णोद्वार कार्य चुनाव बाद शुरू हो जाएगा। सुल्तानपुर के आवास विकास के मैदान में भारत माता की जयकार के साथ संबोधन प्रारंभ करने वाले अमित शाह ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 300 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएंगे।

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को देश में नंबर 1 राज बनाएंगे। पिछले 70 साल में उत्तर प्रदेश में 12 मेडिकल कालेज बनाये गए थे.बीजेपी सरकार ने 5 साल में 30 मेडिकल कालेज बनाकर यूपी के युवाओं के विकास के रास्ते खोले हैं। उन्होंने कहा, ‘पहले राज्य में कानून व्यवस्था का बुरा हाल था। लोग बच्चियों को बाहर भेजने से पहले डरा करते थे लेकिन पिछले 5 सालों में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनता को पलायन करने वाले गुंडे खुद पलायन कर रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश में किसी की हिम्मत नहीं है, वह बहन, बहू बेटियों पर नजर उठाकर देख सकें। आज गुंडे खुद सरेण्डर कर रहे हैं। गुंडे प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। गृह मंत्री ने कहा, ‘यूपी में बुआ-बबुआ की सरकार में किसी का भला नहीं हुआ। दोनों ही पार्टियां जातिवाद और परिवारवाद पर चलने वाली पार्टियां हैं। भाषण के शुरुआत में उन्होंने कहां कि मैं सुल्तानपुर की पवित्र भूमि पर आया हूं यह प्रभु श्रीराम के पराक्रमी पुत्र कुश ने इस नगरी को बसाया था।

यहां पर हनुमान जी ने कालनेमि का वध किया था। उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर दिनेश शर्मा ने जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए कहा सुल्तानपुर में जिस तरह जनता का विश्वास उमड़ा है। मैं समझता हूं कि सुल्तानपुर के इस जनसमुद्र को कोई देखता तो निश्चित हो जाएगा कि यूपी का चुनाव परिणाम क्या होगा। हमने विकास की यात्रा को गरीबों तक पहुंचाया है। पूरा उत्तर प्रदेश का माफिया राज समाप्त होकर एक नई दिशा पूरे प्रदेश को मिली है। जन विश्वास रैली को सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी व कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने भी संबोधित किया। संचालन उत्तर प्रदेश भाजपा के मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरि ने किया। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

जनसभा को किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, क्षेत्रीय मंत्री आशीष सिंह बघेल, विधायक देवमणि दिवेदी, सूर्यभान सिंह, राजेश गौतम, सीताराम वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, जगजीत सिंह, डा. सीताशरण त्रिपाठी, पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष बबीता जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल, आलोक आर्य, प्रवीण अग्रवाल, आनंद द्विवेदी, महामंत्री विजय त्रिपाठी, घनश्याम चौहान, संदीप सिंह, धर्मेंद्र बबलू, काशी क्षेत्र महिला मोर्चा पदाधिकारी बबिता तिवारी व कंचन कोरी सहित सभी जिला पदाधिकारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारीगण मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent