महाशिवरात्रि पर्व पर धूमधाम से निकाली जायेगी भगवान की शिव बारात

महाशिवरात्रि पर्व पर धूमधाम से निकाली जायेगी भगवान की शिव बारात

मुकेश तिवारी
झाँसी। पत्रकार वार्ता में विधायक रवि शर्मा ने जानकारी देते बताया की मंगलवार, 01 मार्च 2022 को महाशिवरात्रि पर्व पर विशाल एवं भव्य शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है। आप विदित ही हैं कि महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बारात का आयोजन वर्ष 2007 से निरन्तर किया जा रहा है, यह सोलहवां वर्ष है, 01 मार्च को प्रातः 10 बजे भव्य शिव बारात मुरली मनोहर मन्दिर, बड़ा बाज़ार, झाँसी से प्रारम्भ होकर बड़ा बाजार, मालिन चौराहा, जवाहर चौक, मानिक चौक, सिन्धी तिराहा, रानी महल, मिनर्वा चौराहा, सैंयर गेट होते हुए मढिया महादेव मन्दिर के लिए प्रस्थान करेगी।

झाँसी की ऐतिहासिक धरोहर एवं हिन्दू आस्था का प्रमुख केन्द्र, प्राचीनतम मढ़िया महादेव मन्दिर की स्थापना गोसाईयों ने 600 वर्ष पूर्व करायी थी, समय बीतने और मन्दिर के आस-पास बस्ती बसने के साथ-साथ मन्दिर परिसर में अवैध कब्जे बढ़ते चले गये, जिससे आम लोगों को यहाँ पर आराधना, पूजार्चना एवं धार्मिक आयोजनों में दिक्कतें आने लगीं। तत्कालीन सरकारों से लगातार अनुरोध करने के बाद भी मन्दिर परिसर से अवैध कब्जों को नहीं हटाया गया, जिससे अवैध कब्जे बढ़ते ही चले गये। हिन्दू आस्था के केन्द्र पर लगातार बढ़ता अतिक्रमण चिंता का कारण बन गया। इसी चिंता को लेकर मैंने संकल्प लिया कि झाँसी के प्राचीनतम शिवालय मढ़िया महादेव के प्रांगण को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराकर आमजनों को आराधना और धार्मिक आयोजनों के लिए सुलभ कराऊंगा, जिसके लिए ही वर्ष 2007 से महाशिवरात्रि पर्व पर शिव-बारात का आयोजन कर आमजनों से संगठित होने का आह्वान किया।शिव-बारात में हर वर्ष, हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर-हर महादेव, बम-बम भोले का घोष करते हुए मढ़िया महादेव मंदिर पहुंचकर शिवजी का अभिषेक करते हैं।

सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर बारात में सम्मिलित होती हैं, मढ़िया महादेव मन्दिर को अवैध कब्जों से मुक्त कराकर उसका जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्यीकरण कराने के सम्बन्ध में विधानसभा में प्रश्न उठाया, हिन्दू आस्था के केन्द्र में रख-रखाव और प्रबंधन को सरकारी ट्रस्ट बनाने के लिए सदन में याचिका भी लगाई। आपको जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटन संवर्धन योजना के अन्तर्गत मढ़िया महादेव मन्दिर के सौन्दर्यीकरण के लिए पचास लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। वर्तमान में मन्दिर का सौन्दर्यीकरण एवं संवर्धन का कार्य प्रगति पर है। विधायक रवि शर्मा ने कहा मैं, झांसी वासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ। योगी मुड़िया महादेव मंदिर पधारे वो भी मुख्यमंत्री के रूप में, यह हमारे लिए हर्ष का विषय है। आप सभी ने भी हरदम और हर कदम मेरा साथ देकर मुझमें ऊर्जा का संचार किया है। पत्रकार वार्ता में भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्र, देवेंद्र दुबे, भाजपा नेता अंचल अडजरिया, सौरभ मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent