JAUNPUR NEWS : आकाशीय बिजली गिरने से एक की हुई मौत एवं दूसरा घायल
पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गोन्दालपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत दूसरा गंभीर रूप घायल हो गया। मिली जानकारी अनुसार उक्त गांव निवासी पड़ोस में पति राम यादव के घर आयोजित वरक्षा कार्यक्रम में शामिल होकर वृहस्पतिवार को दोपहर में वापस लौट रहे थे।
बरसात होने के कारण वह मनोज यादव के टीनशेड में खड़े हो गए।इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से समरजीत यादव 40 एवं मनोज यादव 30 बुरी तरह झुलस गए आनन—फानन में स्वजन अस्पताल लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही समरजीत यादव की मृत्यु हो गई। वहीं दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उधर प्रशासनिक अधिकारी मौके पंहुचकर विधिक कारवाई में जुट गये।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
